सुवासरामंदसौर जिलामध्यप्रदेश

22 जनवरी 2024 को अजयपुर में 300 साल पुराने मंदिर में होगी भगवान श्री राम लक्ष्मण जानकी की मूर्ति स्थापना

=================

अजयपुर (बालाराम मेहर)। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में भारत में हर घर,गली मोहल्ले गांव,शहर हर जगह तैयारिया जोरो शोरो से चल रही है। भारत के अलावा जनकपुर और पूरे नेपाल में भी बड़ा उत्साह है।22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

वहीं मंदसौर जिले के सुवासरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव अजयपुर में भी उसी दिन उसी समय मात्र 84 सेकंड के मुहूर्त में लगभग 300 वर्ष पुराने मंदिर में श्री राम लक्ष्मण जानकी की मूर्ति स्थापना होगी। जो मंदिर पहले रंगारा समाज द्वारा बहुत पुराना बना हुआ था वो गिर गया था अब मंदिर बनकर तैयार है जिसमे भगवान की मूर्ति स्थापना का योग से मुहूर्त 22 जनवरी का मिला।

16 जनवरी से 22 जनवरी तक सात दिवसीय 9 कुण्डीय यज्ञ शाला का आयोजन आचार्य महेश जी शास्त्री के निर्देशन में हो रहा है जिसमे 36 जोड़े को योग से आहुति देने का अवसर मिला।जिसमे प्रथम कुंडीय यज्ञ में बैठने के लिए 36000रुपए में बोली जनपद सदस्य प्रतिनिधी संजय सिंह डोबर द्वारा लगाई गई है। ग्रामीणों द्वारा बड़ी तैयारी के साथ जन सहयोग से 17 जनवरी को महाँकाल मंदिर परिसर से पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई । इसी बीच गांव में महांकाल मंदिर का भी कई वर्षो से मंदिर निर्माण बंद पड़ा था जो योग से इस मंदिर को भी बनाकर तैयार किया गया और योग से इस मंदिर में भगवान विराजमान करने का योग बना। एक साथ दो मंदिर में भगवान बिठाने का अवसर अजयपुर नगरवासियों को मिला। 17 जनवरी शाम को मंदिर में भगवान बिठाने की बोली ग्रामीणों द्वारा लगाई गई जिसमे श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम लक्ष्मण जानकी की मूर्ति स्थापना के प्रभुलाल(पप्पूलाल)सेन द्वारा 155101 रुपए की बोली लगाई गई।

महाकाल मंदिर परिसर में दुर्गा माता मूर्ति स्थापना विष्णुप्रसाद विश्वकर्मा द्वारा 75501रुपए, शिव पार्वती मूर्ति स्थापना लालचंद जोशी द्वारा 39000रुपए,राम मंदिर विजय घंटा की बोली श्यामदास बैरागी, महाकाल मंदिर विजय घंटा बोली नाहरसिंह चंद्रावत द्वारा 11101रुपए, राम मंदिर ध्वज की बोली विजेश धाकड़ द्वारा 5100 रुपए आदि ग्रामीणों ने बोली लगाकर पुण्य का लाभ लिया। अजयपुर में 5 हनुमान मंदिर गांव के चारो दिशाओं में एक गांव के मध्य,लक्ष्मीनारायण मंदिर,शिव मन्दिर, राधा कृष्ण मंदिर,देवनारायण मंदिर है गांव में यह पहला श्री राम मंदिर होगा।22 जनवरी को महाप्रसादी व विशाल भंडारा का आयोजन सम्पन्न होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}