विकासमंदसौर जिलामल्हारगढ़
रणायरा सरपंच मंजू राजेंद्र सिंह बोराणा की पहल रंग लाई, 4.37 करोड़ से बनेगा सोनगरा-तखतपुर सड़क, ग्रामीणों ने किया स्वागत

**********************
बंशीदास बैरागी
मल्हारगढ़ ।विधायक सभा क्षेत्र मे वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बूढा मण्डल मे दी करोडो की सौगाते बूढा मण्डल के ग्राम पंचायत रणायरा अंतर्गत गांव सोनगरा से तखतपुर मार्ग जिसकी लागत 4 करोड़ 37 से डामरीकरण होगा जिसमे धन्यवाद के रूपये मे रणायरा सरपंच श्री मति मंजू पति राजेंद्र सिंह बोराणा द्वारा जन जन के लाडले मल्हारगढ़ विधायक क्षेत्र के वित्तमंत्री विधायक जगदीश देवड़ा व बूढा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (राणा) का बूढा मंडल भाजपा कार्यालय पर जाकर धन्यवाद दिया व पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।