भानपुरामंदसौर जिला
बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए तेंदुआ गांधीसागर बांध में डुबकी लगाता नजर
मध्यप्रदेश में हाल ही में हुई बरसात से लोगों को गर्मी में से थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन दोबारा से पारा बढ़ाने के साथ गर्मी का केहर बढ़ने लगा है। ऐसा ही एक नजर मंदसौर जिले के गांधीसागर अभ्यारण क्षेत्र मैं बांध के कैचमेंट एरिया में देखने को मिला। तेज गर्मी से राहत पाने के लिए पैथर गांधीसागर बांध में डूबकी लगाता नजर आया,पैथर का डुबकी लगाते, इस दौरान मौजूद लोगों ने नदी में स्विमिंग करते पैथर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो गांधीसागर के आठ नंबर गेट के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पैथर नदी में डुबकी लगाने के बाद एक किनारे से दूसरे किनारे की तरफ तैरकर जंगल की पहाड़ियों की तरफ चला गया।