कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
क्रमोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

मन्दसौर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम मीणा ने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर अपने साथियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया,ज्ञापन में कहा गया की जुलाई 2006, 2007, 2008 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग को 2018 में 12 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमोन्नति मिल जानी थी जो कि आज दिनांक तक नहीं मिली है लंबे समय से क्रमोन्नति के आदेश लंबित थे किंतु राज्य शासन ने चुनाव के पूर्व आदेश जारी कर अध्यापक शिक्षक संवर्ग के सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ दिया। जिसका आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया था उक्त आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पृष्ठांकन कर जिले के सभी संकुलों से जानकारी चाही गई थी लेकिन आज दिनांक इस कार्य को किसी भी संकुल ने प्राथमिकता से नही किया। संकुलों की लापरवाही से अभी तक जिले के अध्यापक शिक्षक वर्ग के साथी क्रमोन्नति से वंचित है ज्ञापन के माध्यम से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने अनुरोध किया है कि तत्काल जिले के समस्त अध्यापकों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए।
इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुनील परिहार मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद आंजना ब्लॉक उपाध्यक्ष मेघराज सिंह,सुरेश भेसावल, जगदीश काला,अनीश खान समरथ मकवाना, चरणजीत सिंह पवार,रचना बनोधा गुड्डी चरेड, मनोहर मीणा राघवेंद्र पाठक आदि साथी उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष श्याम मीणा ने दी।
इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुनील परिहार मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद आंजना ब्लॉक उपाध्यक्ष मेघराज सिंह,सुरेश भेसावल, जगदीश काला,अनीश खान समरथ मकवाना, चरणजीत सिंह पवार,रचना बनोधा गुड्डी चरेड, मनोहर मीणा राघवेंद्र पाठक आदि साथी उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष श्याम मीणा ने दी।