समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 जनवरी 2024 शनिवार
“भारतीय संस्कृति का संरक्षण में संस्कृत भाषा से सम्भव” – श्री अरुण जैन
पी.जी. कॉलेज में संस्कृत सम्भाषण वर्ग का हुआ समापन
मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया है कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा एड ऑन पाठ्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली एवं संस्कृत भारती मन्दसौर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19 जनवरी 2024 को पिछले दस दिनों से चल रहे संस्कृत सम्भाषण वर्ग का समापन समारोह एवं संस्कृतानुरागी संस्कृत शिक्षकों का जिला सम्मेलन श्री कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री अरुण जी जैन विभाग प्रचारक एवं श्री पुरुषोत्तम जी मोड अध्यक्ष, संस्कृत भारती मन्दसौर रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप दीपन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा एवं संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के.आर. सूर्यवंशी द्वारा आगंतुक अतिथियों का शॉल-श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में समागत अतिथियों, संस्कृत शिक्षकों एवं संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं का शाब्दिक स्वागत करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि इस सत्र में बी.ए. प्रथम वर्ष में 400 विद्यार्थियों ने संस्कृत विषय को चुना है । यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। यह जिले में एकमात्र महाविद्यालय है जहां संस्कृत में अध्ययन-अध्यापन हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समागत माननीय अरुण जी जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति के संरक्षण में संस्कृत भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे देववाणी का दर्जा दिया गया है जो कि एक पवित्र भाषा है। अंग्रेजों ने फूट डालो शासन करो की नीति अपनाकर अंग्रेजी भाषा को श्रेष्ठ सिद्ध करने के लिए संस्कृत भाषा के महत्व को लगातार कम करने का प्रयास किया तथा कई सारे मिथक हमारे समाज में प्रचारित-प्रसारित किये। हमें आने वाली पीढ़ी को संस्कृत का महत्व समझना होगा ताकि वे इस भाषा को सहज रूप से आत्मसात कर सके।
विषय प्रवर्तन करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यवंशी ने कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की संस्कृत विषय की प्रावीण्य सूची में संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्राप्त होता है। इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी संस्कृत में अध्ययन-अध्यापन की ओर प्रवृत्त होंगे। समारोह की अध्यक्षता कर रहें जनभागीदारी अध्यक्ष माननीय श्री चंदवानी जी ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी हम सबको सामूहिक रूप से निभानी है। महाविद्यालय में संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए और प्रयास किए जाएंगे। संस्कृत भारती मन्दसौर के अध्यक्ष माननीय श्री पुरुषोत्तम जी मौड ने कहा कि एड-ऑन पाठ्यक्रम में विद्यार्थी जितना भी सीखे हैं उस आधार पर संस्कृत भाषा का उपयोग दैनिक जीवन में धीरे-धीरे सभी को प्रारंभ करना चाहिए। ताकि परिवार के और सदस्यों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. अनिल कुमार आर्य के संयोजन एवं वरिष्ठ शिक्षक केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली ओमप्रकाश द्विवेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 09 जनवरी से 19 जनवरी तक संचालित इस संस्कृत सम्भाषण वर्ग में संस्कृत विभाग के बी.ए. एवं एम.ए. के 100 विद्यार्थियों के साथ बी.एस.सी., बी.कॉम. के विद्यार्थियों ने संस्कृत में धारा प्रवाह से वार्तालाप का अभ्यास किया एवं संस्कृत सम्भाषण में निपुण हुए। अतिथियों द्वारा सम्भाषण वर्ग में भाग लेने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम में छात्रा निधि, हेमलता एवं शीला द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र देवांश मालवीय द्वारा रामगीत की प्रस्तुत दी गई। छात्र गणेश उपाध्याय एवं विनय शर्मा द्वारा संस्कृत गीत प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रीति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विद्यार्थी चंचल कुमावत द्वारा संस्कृत स्तोत्र पर शास्त्रीय नृत्य कत्थक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही विद्यार्थी सोनू राठौड़ एवं रवि शर्मा द्वारा संस्कृत सम्भाषण वर्ग के अपने अनुभव संस्कृत में प्रस्तुत किए गए। समापन समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, मीडिया कर्मी, संस्कृत भारती के कार्यकर्ता, संस्कृत शिक्षक, महाविद्यालयीन अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के प्रो. अनिल कुमार आर्य द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संस्कृत विभाग के ही प्रो. पंकज शर्मा द्वारा किया गया।
=====================
भानपुरा पीठ के युवाचार्य परम पूज्य वरुणेंद्र जी तीर्थ महाराज अयोध्या पहुंचे
मन्दसौर। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भानपुरा पीठ के युवाचार्य परम पूज्य वरुणेंद्र जी तीर्थ महाराज को आमंत्रित किया गया था। जिस पर युवाचार्य परम पूज्य वरुणेंद्र जी तीर्थ महाराज 19 जनवरी 2024 को अयोध्या पधारे। युवाचार्य अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे। उक्त जानकारी भानपुरा पीठ के पूर्व ब्रह्मचारी डॉ. रविन्द्र पाण्डेय ने दी।
=====================
कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर ने कर्मचारियों के साथ चलाया सफाई अभियान
मंदसौर 19 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों,
कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रातः 9:30 बजे विशेष सफाई अभियान चलाया। आज चलाये गये विशेष सफाई
अभियान के दौरान विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, होमगार्ड के जवानों, नगर पालिका कर्मचारियों ने
भी सफाई अभियान में श्रमदान किया। परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी
समतल किया गया। परिसर में लगे पौधों की सिंचाई भी की गई। श्रमदान के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश
शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री चंदर सिंह सोलंकी, समस्त अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
=====================
22 जनवरी को आधे दिवस का अवकाश घोषित
मंदसौर 19 जनवरी 24/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि अयोध्या में
राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी
2024 (सोमवार) को आधे दिवस का अवकाश दोपहर 2:30 बजे तक के लिये घोषित किया गया है।
==================
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर में होंगे विशेष कार्यक्रम
20 से 22 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम
मंदसौर 19 जनवरी 24/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री रामलला की प्राण
प्रतिष्ठा के पावन उत्सव के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये
जाएगें। जिसके अंतर्गत 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे सुंदर कांड एवं प्रसादी वितरण, 21 जनवरी को
प्रात: 6 बजे वेद पारायण प्रसादी वितरण, 22 जनवरी को प्रात: 8 बजे रामधुन स्मरण, प्रात: 11.15
श्री राम आरती, 11.30 बजे अयोध्या राम जन्मभूमि से लाइव प्रसारण, शाम 5 बजे श्री राम मंदिर
शिवनाघाट महा आरती, शाम 6 बजे सवा सौ क्विंटल प्रसादी वितरण, शाम 6.30 बजे मंदिर घाट पर
51 हजार दीप जलाए जाएंगे एवं शाम 7 बजे आतिशबाजी, डिजिटल आतिशबाजी, फायर शो और लेजर शो
का आयोजन किया जाएगा।
===========
विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 19 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत
गरोठ के ग्राम गुराडियामाता, दसोरिया, चांदखेड़ी एवं बोलिया, मल्हारगढ़ जनपद पंचायत में यात्रा
खंडपालिया एवं पीरगुराडिया में भ्रमण करेंगी।
=============
आधे दिवस का अवकाश घोषित
मंदसौर 19 जनवरी 24/ राज्य शासन द्वारा अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर
पर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को आधे दिवस का (अपरान्ह
2:30 बजे तक) अवकाश घोषित किया गया है।
===============
14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 25 जनवरी को
मंदसौर 19 जनवरी 24/ मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता
दिवस की शपथ 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे दिलायी जायेगी। देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की
मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए
मताधिकार करने की शपथ अधिकारी-कर्मचारी लेंगे। सभी को निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय,
भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मतधिकार का
प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी जायेगी।
=======================
संत मणिमहेश चैतन्यजी महाराज और महंत श्री रामकिशोरदासजी महाराज ने अयोध्या के लिये प्रस्थान किया
मन्दसौर। श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया के महंत पूज्य स्वामी मणिमहेश चैतन्यजी महाराज एवं तीन छतरी बालाजी पूज्य महंत राम किशोरदासजी महाराज ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात् श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने हेतु प्रस्थान किया।
दिव्य स्वागत एवं जुलूस के साथ पूज्य संतो को रेलवे स्टेशन तक सैकड़ों भक्तो ने पहुंचकर श्री राम के जयकारे के साथ संतो को विदा किया।
====================
निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर कल 21 को , दवाइयों का भी होगा वितरण
मन्दसौर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन के तत्वावधान में श्री वीर सागर औषधालय के सहयोग से निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रुप अध्यक्ष डॉ चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री नेमिनाथ अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर बड़ा चौक जनकुपुरा पर रविवार 21 जनवरी को प्रातः 11:00 से 12:30 बजे तक नगर के वरिष्ठ अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर पी सी जैन निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे,जरूरतमंद रोगियों को दवाई भी मुफ्त प्रदान की जाएगी।
प्रोजेक्ट चेयरमैन कमल विनायका ने बताया कि शिविर में सफेद दाग पथरी मस्सा पांव में कीले मुंहासे गठिया बालों का झड़ना मोटापा थायराइड कोलेस्ट्रॉल बीपी हर्निया शुगर कमर दर्द घुटना दर्द माहवारी की समस्या चर्म रोग बवासीर आदि बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा।
सचिव संगीता गोधा ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय रविवार को सेवाएं संचालित हो रही है।
उन्होंने नागरिकों से निशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।
======================
संत ऋषियानंद नगर मंदसौर में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव पर भव्य अखंड रामायण पाठ महा आरती भव्य भंडारा होगा आयोजित
======================
=================
मात्र 2 घण्टे में प्रभु श्री राम का दिवाल पर बनाया सुंदर चित्र
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने ब्रह्मणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया
कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ प्रहलाद शर्मा ने मात्र 2 घण्टे में प्रभु श्री राम का दिवाल पर बड़ा सुन्दर चित्र बनाया। समाज को एक सूत्र में रखने के लिये शहर सभा का गठन किया गया। पूरे शहर में ब्राह्मणों को इससे जोड़ा जाएगा।
22 जनवरी कोक राम ज्योत जलाकर मंदिर को विद्युुत सज्जा से सजाया जाएगा। हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जावेगा।
कार्यक्रम में श्री कपिल शर्मा, श्री जी.के. व्यास, श्री रमेश शर्मा, दुर्गाशंकर जोशी, पियुष जोशी, गोपाल पंचारिया, सुरेश शर्मा, दिनेश द्विवेदी, मनोहरलाल डोरिया, प्रेम जोशी, घनश्याम शर्मा, प्रहलाद शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल पंचारिया ने किया।
==============
अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने पर सकल वाल्मीकि समाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राम जन्मभूमि ट्रस्ट श्री चम्पतराय को प्रेषित किया अभिनन्दन पत्र
सकल वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राम जन्मभूमि ट्रस्ट अध्यक्ष श्री चम्पतराय को प्रेषित पत्र में कहा कि आपके द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभुश्रीराम की नगरी अयोध्या में भक्तों के पहुंचने के मार्ग को आसान बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया गया हैै और इस हवाई अड्डे का नाम वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री महर्षि वाल्मीकि जी के नाम से रखा गया है। इससे वाल्मीकि समाज में हर्ष व्याप्त है। रामचरितमानस के बाद सबसे ज्यादा वाल्मीकी जी की ही रामायण पढ़ी जाती है. कई लेखकों के अनुसार, वाल्मीकि जी हमारे ‘‘आदिकवि” माने गए हैं, क्योंकि उन्होंने रामायण कविता के रुप में ही लिखी है. कई लोग सिर्फ और सिर्फ महर्षि वाल्मिकि की रामायण को ही रामायण मानते हैं। ऐसे में रामजन्मभूमि अयोध्या में बने नवीन एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम से करने पर सम्पूर्ण भारत का वाल्मीकि समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपके नेतृत्व में भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार करने हेतु वाल्मीकि समाज कटिबद्ध है। सम्पूर्ण भारत का सकल वाल्मीकि समाज आपको कोटि-कोटि वंदन एवं अभिनन्दन करता है।
अयोध्या में बने अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखे जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राम जन्मभूमि ट्रस्ट, अयोध्या के अध्यक्ष श्री चम्पतराय का सकल वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर, पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, मंगल कोटयाना, थानसिंह घावरी, सतीश खेरालिया, विनोद छपरी, पवन दलोर, कैलाश डगले, मुकेश हंस, सिद्धार्थ तंवर, अजय भाटी आदि ने पत्र प्रेषित कर आभार व्यक्त किया है।
====================
संत मणिमहेश चैतन्यजी महाराज और महंत श्री रामकिशोरदासजी महाराज ने अयोध्या के लिये प्रस्थान किया
मन्दसौर। श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया के महंत पूज्य स्वामी मणिमहेश चैतन्यजी महाराज एवं तीन छतरी बालाजी पूज्य महंत राम किशोरदासजी महाराज ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात् श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने हेतु प्रस्थान किया।
दिव्य स्वागत एवं जुलूस के साथ पूज्य संतो को रेलवे स्टेशन तक सैकड़ों भक्तो ने पहुंचकर श्री राम के जयकारे के साथ संतो को विदा किया।
=========================
डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में मनाया श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ रामायण, हनुमान चालिस, रामस्तुति की दी सुंदर प्रस्तुति
डेफोडिल्स के डायरेक्टर श्री विनोद शर्मा द्वारा सन् 1990 के कार सेवा जत्थे के अपने स्वय के अनुभव विद्यार्थियो तथा उपस्थित अभिभावको से साझा किये गए। विद्यालय के विद्यार्थियो तथा शिक्षको द्वारा रामायण, हनुमान चालिसा, रामस्तुति, गीत, भजन, तथा, नृत्य आदि का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथियों का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन श्री रूपचंद होतवानी द्वारा किया गया । स्वागत सम्भाषण विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रिया शर्मा द्वारा दिया गया । आभार श्रीमती सपना भाटी द्वारा माना गया।
============================
श्री शिवशक्ति मारूती मंदिर अग्रसेन नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
कलश यात्रा दिन में 12.30 बजे शिवशक्ति मारूति मंदिर से प्रारंभ होकर अग्रसेन की गलियों में होते हुए सम्पूर्ण अग्रसेन नगर की परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर पर समापन हुई।
कलश यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, वार्ड नं. 5 पार्षद आशीष गौड़, पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक, अशोक गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक ओम व्यास, कलशयात्रा सूत्रधार अजय चोरसिया, कमलकुमार भट्ट, अर्चना चोरसीया, बबीता त्रिपाठी आदि शिवशक्ति मारूती मंदिर महिला सत्संग मण्डल ने भगवान श्री रामलला की कलशयात्रा में सहभागिता की
उल्लेखनीय है कि शिवशक्ति मारूती मंदिर मातृशक्ति सत्संग मण्डल द्वारा प्रतिदिन प्रातः ठीक 6 से 7 बजे तक अग्रसेन नगर की समस्त गलियों में परिक्रमा करते हुए ढोलक-मजीरों के साथ श्रीराम जय राम जय जय राम की धुन के साथ कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जा रही है।
=====================
निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर कल 21 को , दवाइयों का भी होगा वितरण
ग्रुप अध्यक्ष डॉ चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री नेमिनाथ अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर बड़ा चौक जनकुपुरा पर रविवार 21 जनवरी को प्रातः 11:00 से 12:30 बजे तक नगर के वरिष्ठ अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर पी सी जैन निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे,जरूरतमंद रोगियों को दवाई भी मुफ्त प्रदान की जाएगी।
प्रोजेक्ट चेयरमैन कमल विनायका ने बताया कि शिविर में सफेद दाग पथरी मस्सा पांव में कीले मुंहासे गठिया बालों का झड़ना मोटापा थायराइड कोलेस्ट्रॉल बीपी हर्निया शुगर कमर दर्द घुटना दर्द माहवारी की समस्या चर्म रोग बवासीर आदि बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा।
सचिव संगीता गोधा ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय रविवार को सेवाएं संचालित हो रही है।
उन्होंने नागरिकों से निशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।
========
मन की शांति सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है पंडित विजय शंकर मेहताै – पंडित विजय शंकर मेहता
गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा कृपा राम की सफल हनुमान व्याख्यान का आयोजन हुआ
मंदसौर – गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा सुरंदकांड पर आधारित कृपा राम की सफल हनुमान व्याख्यान का आयोजन हुआ। व्याख्यान को प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरु व हनुमान भक्त पं. विजयशंकर मेहता ने संबोधित किया। पं. मेहता ने कहा कि सुंदरकांड की शुरुआत शान्तं शाश्वतमप्रमेयमनघं निर्वाणशान्तिप्रदंश् यानी कि शांति शब्द से ही होती है। मानव जीवन में सुख के साथ शांति होना भी जरूरी है। सुख तो खोज लेंगे लेकिन शांति तो स्वयं को ही अर्जित करना पड़ती है। आपने अशांति के पांच मार्ग बताए। संसार मार्ग, संपत्ति मार्ग, संबंध मार्ग, स्वास्थ्य मार्ग व संतान मार्ग। सभी का निदान सुंदरकांड है। जीवन में सुख के साथ शांति हो तो जीवन और भी सुंदर लगने लगेगा। प्रवचन में आपने कहा कि सुंदरकांड की शुरुआत श्जामवंत के बचन सुहाए, सुनि हनुमंत हृदय अति भाएश् चौपाई से होती है। तुलसीदासजी चाहते तो भगवान श्रीराम या हनुमान शब्द से ही सुंदरकांड की शुरुआत कर सकते थे लेकिन जामवंत जो कि सबसे वयोवृद्ध थे। उनके नाम से ही शुरुआत करना यह सीख देता है कि जब कोई बड़ा काम करें तब बड़े- बूढ़ों को सम्मान जरूर दें। कितना भी बड़ा काम होगा, उसकी जीत निश्चित होगी। युवाओं से विशेष तौर पर कहा कि जीवन के व्यस्त समय में से सिर्फ 10-15 मिनट अकारण वरिष्ठजन के पास अवश्य बैठे। ईश्वर इसे ही आपकी पूजा के समय में जोड़ लेगा।
जीवन की सफलता के छः सूत्र
पं. मेहता ने कहा कि सुंदरकांड हनुमानजी का शब्दावतार है, इससे हमें जीवन में सफलता के छह सूत्र सक्रियता, सजगता, संघर्ष, समर्पण, संवेदनशीलता व समझदारी की सीख मिलती है। सफलता के साथ और इसके बाद क्या करें, यह भी शिक्षा देता है। कृपा व सफलता का मार्ग प्रशस्त करने के साथ मन की अशांति का निदान भी सुंदरकांड ही है। इससे जीवन का रूपांतरण हो सकता है।
आधार व योजना मजबूत होना चाहिए
राम काज किन्हें बिनु, मोहि क्हां विश्रामश् का अनुसरण करते हुए हनुमानजी ने लंका जाते समय सोने के पर्वत मैनाक को सिर्फ पड़ाव माना और रामकाज के लिए निकल गए। हमें सीख दी कि छलांग लंबी लगाना हो तो आधार व योजना मजबूत होना चाहिए और राज काम रूपी जीवन की श्रेष्ठता को पाने के लिए आगे – बढ़ते रहें। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम का प्रतिष्ठा महोत्सव उसी का उदाहरण है। आपने कहा कि बचपन में नींव मजबूत हो जाए तो जवानी लडखड़ाती नहीं। हनुमानजी की तरह तन से सक्रिय रहें व मन से विश्राम – करें लेकिन वर्तमान परिदृश्य इसके उलट है जिसका सुधार होना चाहिए। सजगता में लक्ष्य, ऊर्जा व समय तीनों का ध्यान रखना चाहिए।
संघर्ष जीवन का पहला पड़ाव
लंका में माता सीता को ढूंढते समय भगवान हनुमानजी तक को संघर्ष करना पड़ा था। हम संघर्ष को दुर्भाग्य मानते हैं। जिसको संघर्ष के बाद का परिणाम पता है, वह उसकी गहराई को समझता है। यदि तीर तश्तरी में मिल जाएगा तो उथला हो जाएगा। लंका जाते समय भगवान हनुमान हर्ष, विनम्रता व तनावमुक्त होकर गए। जब लौटे तो उनका मुख प्रसन्न होकर तन पर तेज था। सच्चे भक्त यह सीखें कि 8 या 12 घंटे बाद भी हमारी प्रसत्रता कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही लंकिनी के सामने छोटा रूप करके निकल जाना यह दर्शाता है कि ऊर्जा नष्ट नहीं करके बड़े खेल में किस तरह छोटा बनकर आगे बढ़ा जाता है क्योंकि अकड़ के साथ लंबी यात्राएं नहीं होती हैं।
इससे पूर्व गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान के संरक्षक व क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने पं. विजय शंकर मेहता व कार सेवको का स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया। मंच पर पं. दशरथभाईजी, पं. शिवकरण प्रधान भी मंचासीन थे।
यह भी रहा खास
शहर की प्रतिभा गिटारिस्ट गौरव जोशी, गायक सतीश हाड़ा व बाल कलाकार तबला वादक गीता अखंड शर्मा ने प्रस्तुति दी। साथ ही बाल कलाकारों द्वारा संक्षिप्त रामलीला का मंचन किया गया।
सभी पुरुष पारंपरिक वेशभूषा कुर्ता व धोती में नजर आए। सर्द मौसम में भी बड़ी संख्या में महिला- पुरुषों के साथ बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।
=================
मऊ खेड़ा गांव के दिनेश मालवीय ने दवाई पी
सीतामऊ- थाना क्षेत्र के मऊ खेड़ा गांव के दिनेश पिता मांगीलाल मालवीय ने दवाई पी कर आपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की सीतामऊ हॉस्पिटल में उपचार लेकिन हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने मरीज को मंदसौर जिला चिकित्सालय में रेफर किया हालत गंभीर सीतामऊ पुलिस मौके पर
=====================
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की लोकसभा में बहाली के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने वाले वकील पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक वकील पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया, जिसने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा में बहाली को चुनौती देने वाली जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की थी। न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने अशोक पांडे द्वारा दायर याचिका को तुच्छ और न्यायिक समय की बर्बादी पाया। पेशे से वकील पांडेय ने लोकसभा के सदस्य के रूप में गांधी का दर्जा बहाल करने वाली अधिसूचना को रद्द करने की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था।
==================’
22 को मंदसौर नगर में मांसाहार की दुकानें रहेंगी बंद, आदेश जारी
————–
मंदसौर। आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागर सूरिश्वरजी म.सा., साध्वी श्री मोक्ष ज्योतिश्रीजी म.सा. व कई जैन आचार्यों व साध्वीगणों की पावन निश्रा में 16 जनवरी से चौधरी कॉलोनी स्थित नवनिर्मित भगवान श्री आदिनाथजी व नवग्रह मंदिर की प्रतिष्ठा का महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी तारतम्य में गुरूवार को चौधरी कॉलोनी के नवनिर्मित जिनालय में प्रभु आदिनाथजी का च्यवन कल्याणक महोत्सव मनाया गया अर्थात प्रभु आदिनाथजी की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रभु आदिनाथजी के अपनी माता के गर्भ में अवरित होने का महोत्सव नवनिर्मित मंदिर में मनाया गया। विधिकारक हितेशभाई जैन (मनासा) ने प्रभु आदिनाथजी के च्यवन कल्याणक के अनुष्ठान को आचार्यगणों व साध्वीगणों की पावन उपस्थिति में पूर्ण कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता कर धर्मलाभ प्राप्त किया।
विनीता नगरी व भरत चक्रवति भोजन मण्डप का हुआ उद्घाटन- मंदिर की प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आदिनाथ विहार-हरिपुरम विहार कॉलोनी में दो विशाल मण्डप बनाये गये है। इन मण्डपों में प्रतिष्ठा के विविध कार्यक्रम होंगे। इन मण्डपों को विनीता नगरी व भरत चक्रवति भोजन मण्डल नाम दिया गया है। गुरूवार को इन दोनों मण्डपों का भव्य समारोह में उद्घाटन हुआ। रूपचांद आराधना भवन से गाजे बाजे के साथ चल समारोह निकला गया। जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल हुए। यह चल समारोह आदिनाथ विहार पहुंचा जहां बनी विनीता नगरी व भोजन मण्डप का आचार्य श्री अशोकसागरजी, श्री प्रसन्नचन्द्रसागरजी, साध्वी श्री मोक्षज्योतिजी म.सा. की पावन निश्रा में उद्घाटन किया गया। शोभागमलजी हिम्मतलालजी संघवी परिवार ने विनीता नगरी व केशरीमलजी चिमनलालजी बोकडिया परिवार ने भरत चक्रवति भोजन मण्डल के उद्घाटन करने का धर्मलाभ लिया। यहां आचार्य श्री अशोकसागरजी ने मांगलिक भी श्रवण कराई।
उन्होंने की सहभागिता- इन दोनों कार्यक्रमों में श्रीसंघ के अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, संरक्षक सुरेन्द्र जैन, शांतिलाल डोसी, उपाध्यक्ष सुरेश नाहटा, सहसचिव पारसमल जैन, ट्रस्टीगण राजकुमार डोसी, रिखबचंद बिल्लोरिया, प्रमोद जैन (नपा), अभय पोखरना, दिलीप संघवी एवं विभिन्न जैन श्रीसंघों के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
===============
विश्व के समस्त जैन बंधुओं के संगठन जैना ग्लोबल का प्रथम वैश्विक सम्मेलन 19 मई को उज्जैन में होगा- कमल कोठारी
125 करोड़ की लागत से जैन धर्म वेश्विक मुख्यालय का होगा उज्जैन में निर्माण
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है, जरूरत है तो उसे पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की। शिक्षा किसी भी बच्चे के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हथियार है जिसके बलबूते वह दुनिया की किसी भी मुसीबत का सामना करके उस उसे आसानी से हल कर सकता है इसलिए आवश्यक है कि हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे और वह देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सदस्य सीमा जैन, नीलिमा जैसवानी, प्रभा चोरड़िया, शिक्षिका ममता शर्मा सहित विद्यालय स्टॉॅफ आदि उपस्थित था। संचालन सीमा जैन ने दिया एवं आभार प्रभा चौरड़िया ने माना।
07 वर्ष की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष के कारावास एवं अर्थदंड से दंडित
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायधीष महोदय (पॉक्सो एक्ट) मंदसौर द्वारा आरोपी राहुल पिता भगतराम मालवीय, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम करजु, जिला मंदसौर को 07 वर्ष की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 23.02.2023 को फरियादी ने थाना भावगढ़ पर आकर मौखिक रिपोर्ट कि हमारे पड़ोस में आरोपी राहुल काफी सालो से रह रहा है पड़ोसी होने से राहुल अक्सर हमारे घर आता-जाता रहता था, राहुल मेरी लड़की को अक्सर चोकलेट वगैरा देता रहता था, दिनांक 21.02.2023 के सुबह करीब 09ः00 बजे आरोपी राहुल नाबालिग बालिका को उसके घर ले गया और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर उसके साथ उसने गलत काम किया और बालिका को 30 रूपये देकर बोला कि यह पैसे रख और किसी को कुछ मत बताना नहीं तो तुझे जान से मार दुंगा, यह बात बालिका ने उसके माता-पिता को बताई और बोली की राहुल ने पहले भी दो-तीन बार मेरे साथ गलत काम किया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना की गई। अरोपी को गिरफ्तार कर संपूर्ण कार्यवाही उपरांत चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। उक्त प्रकरण गंभीर सनसनीखेज प्रकरणों की श्रेणी में चिन्हित किया गया था।विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी राहुल को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।
============
मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाकर मंदिरों में साफ सफाई की जा रही
मंदसौर 18 जनवरी 24/ अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी ।
प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर जिले के सभी दर्शनीय स्थलों पर जन सहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाकर
मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है । मंदिरों में सफाई के अलावा रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है ।
मंदिर पर लाइट की व्यवस्था की जा रही है। मंदसौर पुलिस द्वारा थानों ,चौकी ,कंट्रोल रूम ,पुलिस लाइन
आदि क्षेत्रों साफ सफाई की गई
=====================
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 25 फरवरी तक करें
मंदसौर– सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा
बताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 नवीन एवं
नवीनीकरण के छात्रवृत्ति के आवदेन एमपीटीएएस पोर्टल पर 25 जनवरी तक एवं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के
नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 26 जनवरी से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ ही
छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारी
के लिये पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते है।
============
इस आशय की जानकारी श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि संतश्री शंभूलाल प्रेमप्रकाशी ने अपने मुखारविन्द से प्रभु श्री राम के सुंदर भजनों व प्रवचनों में कहा कि 22 जनवरी पावन सोमवार पौष सुदी बारस 500 वर्षों के लम्बे अंतराल के उपरांत आया है कि हम भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे जब देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं देश के विद्वान ब्राह्मणों का मण्डल वैदिक विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। आपश्री ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन एक सरल, सहज एवं दया का जीवन है, रावण को अनेक बार आपने मौका दिया कि वह धर्म के मार्ग पर चलकर प्रभुश्री के चरणों में आ जावे किन्तु रावण के अहंकार ने रावण का अंत किया। प्रत्येक मानव को अपने जीवन में प्रभु श्री राम का अनुसरण करना चाहिये और रोज एक दीप अपने मन में प्रज्जवलित करना चाहिये। प्रत्येक मनुष्य को प्रभु श्री राम के जीवन पर चलकर भवसागर को पार करना चाहिये और अपनी आत्मा व मन पर चलने की चेष्ठा करना चाहिये।
आचार्य सद्गुरू टेऊँरामजी महाराज के प्रेमप्रकाश ग्रंथ की अमृतमयी वाणी की सोलह शिक्षाएं की एक शिक्षा सर्व से तुम गुण उठाओ, दोष दृष्टि को हरे। देख अवगुण अपना जो बहुत है मन में भरे।। आचार्यश्री के संदेश पर यह सीख लेना चाहिये कि जीवन एक पाठशाला है जिसमें हम प्रतिदिन सीखने की चेष्ठा करना चाहिये। प्रांरभ में महिला मण्डली ने संकट मोचक हनुमान चालिसा का सामूहिक पाठ किया। अंत में भगवान श्रीराम के भजनों पर महिला मण्डली ने धार्मिक नृत्य कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आनंदन लिया।
संतश्री का पुष्पमाला से स्वागत श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं पुरूषोत्तम शिवानी ने किया।
सुख समृद्धि एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सफलता हेतु पल्लव (अरदास) पल्लव पाकर आरती कर प्रसाद वितरण किया। आभार प्रदर्शन श्रीमती सपना डॉ. सुरेश पमनानी एवं श्रीमती देवकी मेघराज कोठारी ने प्रकट किया।
——————————
सभी धर्मप्रेमी सिन्धी समाजजनों से आग्रह किया गया है कि आप स्त्री, पुरूष एवं बच्चे अधिक से अधिक संख्या में अपने साधनो से सोमवार 22 जनवरी को शाम ठीक 4.30 बजे शिवना तट पर भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के प्रांगण में पहुंचकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने। दीपक, तेल, बाती, मोमबत्ती गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आपको उपलब्ध कराई जावेगी।