श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बच्चो में उत्साह, रैली निकालकर बनाई राम नाम की श्रृंखला

=================
चिकला में मंदिरों में की गई विधुत साज सज्जा, 21 को 11 हजार दीपक प्रज्वलित किए जायेंगे, 20 निकलेगी भव्य कलश यात्रा*
चिकला। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश भर में कहीं प्रकार के धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं। जिसका उत्साह सीतामऊ क्षेत्र के गांव चिकला के यूवाओ, बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों में भी देखा जा रहा है। अयोध्या में श्री राम की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे।
उसी के तहत शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय, आदर्श स्कूल, जिनियस गुरुकुल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा भगवान राम और वंदे मातरम् के जयकारों के साथ रेली निकाली गई। इसके साथ ही आदर्श स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर राम की आकृति का निर्माण कर भगवान के भजनों का गायन और नृत्य किया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि भगवान श्री राम की कथाओं से हमें सच्चे पुरुषार्थ के बारे में पता चलता है। साथ ही हमें परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाने की भी प्रेरणा मिलती है।
सरपंच श्री गौरीशंकर पाटीदार ने बताया की अयोध्या में राम लला विराजमान होने वाले है उनके प्राण प्रतिष्ठा दिवस को गांव चिलका में भी उत्सव के रूप में मनाने की पूरी तैयारी की जा रहीं हैं। गांव के सभी प्रमुख मंदिरों पर साफ सफाई व्यवस्था के साथ आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है, गांव में जगह जगह ध्वज लगाए गए, साथ ही 20 जनवरी दोपहर को गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएंगी जिनसे आकर्षक झांकियां भी रहेगी। इसके साथ ही 21 जनवरी शाम श्री राम जानकी गढ़ मंदिर पर ग्राम वासियों के सहयोग से 11 हज़ार दीपक प्रज्वलित किए जायेंगे। वही प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी को महाप्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होने सभी से अनुरोध किया है की गांव के इस कार्यक्रम में भागीदार बनें उत्साहित मन से इस उत्सव को मनाए। घर के बाहर और मन्दिर में दीपक जलाएं और दिपावली जैसा पर्व मनाए।