नीमचजावद

श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव का होगा आयोजन

 

रतनगढ़. अरावली की सूरम्य पहाडिय़ों की तलहटी के बीच बसे रतनगढ़ की धरा पर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का नवनिर्माण का कार्य पूरा हो गया है। अब भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर शिखर कलश एवं शिव परिवार की स्थापना के साथ ही 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानगंगा यज्ञ महोत्सव का आयोजन आगामी 18 जनवरी से किया जा रहा है। इस हेतु जहां कथा स्थल का भव्य पांडाल, मंदिर परिसर के बाहर यज्ञ वैदी पूरी तरह से सज धज कर तैयार हो चुके है। वहीं रतनगढ़ सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में सर्व हिंदू समाज के भक्तों को निमंत्रण पत्र के माध्यम से श्रीमद्भागवत कथा में आमंत्रित किया है।

श्री लक्ष्मीनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट के सत्यनारायण, श्यामसुंदर व विकास कुमार मूंदड़ा ने बताया 18 जनवरी से संगीतमय श्रीमद्भागवत महात्म एवं कथा का वाचन संत दिग्विजयराम रामद्वारा चित्तौडगढ़ (राजस्थान) के मुखारविंद से शुरू होगी। इसमें सुबह 9 बजे भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से बैंड बाजे व ढोल नगाडा़ के साथ सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु की उपस्थिति में कलश व शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल घाणावार तैलियों की बावड़ी पर पहुंच कर समाप्त होगी।

कथा प्रवचन के दौरान संत श्रीमद्भागवत कथा का महात्म बताया जाएगा। 19 जनवरी को कपिल देव हूति संवाद, सति चरित्र एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन, शाम 7.30 बजे गरबा नृत्य का आयोजन होगा। 20 जनवरी को जड़- भरत संवाद, भगवान नरसिंह अवतार एवं प्रहलाद चरित्र का वर्णन, 21 जनवरी को कथा प्रसंग के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग का चित्रण व शाम 7.30 बजे खाटू श्याम भजन संध्या गायक गोकुल शर्मा अपनी सुमधुर वाणी से होगी। 22 जनवरी को कथा प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग दर्शन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन व शाम 7.30 बजे प्रसिद्ध भजन गायक द्वारिका मंत्री देवास के भजन होंगे। 23 जनवरी को कथा प्रवचन के दौरान उद्धव चरित्र प्रसंग एवं रुक्मणी विवाह प्रसंग के साथ सुबह10.30 बजे हल्दी उत्सव के आयोजन में श्री राधा कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 24 जनवरी को कथा प्रवचन में संत के मुखारविंद से सुदामा चरित्र व राजा परीक्षित मोक्ष प्रसंग के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी। इसके साथ ही शाम 7.30 बजे कथा वाचक ओमप्रकाश वैष्णव निलिया के मुखारबिंद से भगवान श्री सत्यनारायण की संगीतमय कथा होगी।

कलश स्थापना होगी

25 जनवरी को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12.39 बजे शिखर कलश की स्थापना व शिव परिवार स्थापना के साथ प्रसादी वितरण होगा। आयोजन समिति ने भक्तों से कथा सहित अन्य आयोजन में आने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}