मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा केनरा बैंक में नकली गोल्ड गिरवी रखकर गोल्ड लोन के फरार आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता
फरार आरोपियों द्वारा वर्ष 2017 में अपने साथियों के साथ लिया था।
मल्हारगढ़ -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। उक्त के अनुपालना हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगढ़ श्री राजेन्द्र कुमार पवार के नेतृत्व में थाना मल्हारगढ़ के अप०कं० 150/20 धारा 420, 409, 120-बी भादवि में फरार आरोपीयों अजबनूर मंसूरी निवासी पहेड़ा एवं शाकीर हुसैन मंसूरी निवासी वार्ड न. 14 मल्हारगढ़ को थाना मल्हारगढ़ की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 27.07.2020 को थाना मल्हारगढ़ पर केनरा बैंक शाखा मल्हारगढ़ के मैनेजर द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें केनरा बैंक द्वारा वर्ष 2016 से 2017 तक कुल 409 गोल्ड लोन स्वीकृत किये गये थे जिसमें बैंक द्वारा पुनः जॉच करने पर 87 गोल्ड लोन में जमा किया गया गोल्ड नकली होना पाया गया था जिस पर से तत्कालीन बैंक मैनेजर, केनरा बैंक शाखा मल्हारगढ़, स्वर्ण मूल्यांकन कर्ता राजेश सोनी पिता मदनलाल सोनी निवासी मल्हारगढ़ के साथ लोन प्राप्तकर्ता कुल 47 व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त 49 आरोपियों में से शेष 05 आरोपी अपराध में फरार थे।
गिरफ्तार आरोपी -1- अजबनूर पिता फकीर मोहम्मद मंसूरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम पहेड़ा थाना मल्हारगढ़, जिला मंदसौर।
2- शाकिर पिता शब्बीर हुसैन मंसूरी उम्र 46 साल निवासी वार्ड नं. 14 मल्हारगढ़
सराहनीय कार्य टीम निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार पवार, थाना प्रभारी, मल्हारगढ़, उनि साजिद मंसूरी, सउनि सूरजसिह परमार, प्र.आर. राकेश आरक्षक. गुलाम रब्बानी, आरक्षक आलोक थाना मल्हारगढ़।