अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ पुलिस को रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र के चोरों का गिरोह, घटना की प्लानिग करते धर दबोचा

///////////

आरोपीयो के कब्जे से चोरी की वारदात में उपयोग आने वाली कई तरह सामग्री की जप्त

सीतामऊ। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अवैध हथियारों के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ दिनेश प्रजापति द्वारा टीम गठित कर प्रभारी सउनि मांगीलाल चौहान द्वारा 4 आरोपीयों के पकड़ा वही मौके पर उनके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा मय राऊण्ड लोहे की टामी लोहे की टामी पेचकस चाबियों का गुच्छा सहित दो बाइक जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।

17 जनवरी 24 को थाना सीतामऊ पर पदस्थ सउनि मांगीलाल चौहान को अपने विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुवी कि भगौर गाँव की तरफ दो बाइक अंजान चार व्यक्ति चौरी करने की नियत से टालमटोल करते दिखाई दे रहे हे बाइक सवारों ने बाइक पर ताला तोड़ने जेसी वस्तुवे जेसे सरीया लोहे की टामी बाइक पर लगा रखी है जेसे ही गठित टीम ने मुखबीर की सुचना पर तुरंत एक्शन लेकर कार्यवाही करते हुए सउनि मांगीलाल चौहान व गठित विशेष टीम को लेकर थाना क्षेत्र से लगभग गांव भगोर में चार अंजान व्यक्ति कमलसिंह के ढाबे के पास स्थित ईट भट्टे की आड़ में चौरी की योजना बनाते हुऐ चार बदमाश दिलीप पिता जवान सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 31 साल निवासी किशनगढ़ थाना आलोट ईश्वरसिंह पिता दाणुसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 24 साल निवासी अरोलिया बामा थाना आलोट शंकरसिंह पिता तुफानसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 27 साल निवासी किशनगढ़ थाना आलोट तुफानसिंह पिता तेजसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी किशनगढ़ थाना आलोट जिला रतलाम को पकड़ा व उनके कब्जे से दो बाइक एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतुस चाबीयो का गुच्छा पेचकस लोहे का सरीया टामी डंडे व टार्च जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया जहा पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 22/24 धारा 401 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया गया है गिरफ्तार आरोपीयो से जप्त देशी कट्टे कारतुस तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध मे कड़ी पुछताछ हेतू पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी 01 दिलीप पिता जवान सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 31 साल निवासी किशनगढ़ थाना आलोट जिला रतलाम 02ईश्वरसिंह पिता दाणुसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 24 साल निवासी अरोलिया बामा थाना आलोट जिला रतलाम 03 शंकरसिंह पिता तुफानसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 27 साल निवासी किशनगढ़ थाना आलोट जिला रतलाम 04 तुफानसिंह पिता तेजसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी किशनगढ़ थान आलोट जिला रतलाम

जप्त मश्रुका-  01.315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा कारतुस 02 मोटर बाइक क्रमांक MP70ME6320 होण्डा शाईन03 बिना नम्बर की मोटर सायकल टीवीएस राईडर 04एक लोहे का सरीया टामी 05. चाबीयो का गुच्छा 06 डंडे 07 टार्च

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ उनि रामलाल दड़िंग सउनि मांगीलाल चौहान प्रआर 242 सुरेन्द्र सिंह प्रआर 76 सलीम मोहम्मद आऱक्षक 461 भारतसिंह बोराना आऱक्षक 656 दिनेश बामनिया आऱक्षक 724 गोविन्दि सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}