धर्म संस्कृतितालरतलाम
नौ दिनों तक मां की आराधना में लीन रहेंगे भक्त, कल से होगी मां अम्बे की घट स्थापना , तैयारीयों में लगे भक्त

नौ दिनों तक मां की आराधना में लीन रहेंगे भक्त, कल से होगी मां अम्बे की घट स्थापना, तैयारीयों में लगे भक्त
ताल निप्र (कमलेश शर्मा)। आज से नवरात्रि पर्व की शुरुआत है जहा 9 दिनों तक मां की आराधना में लीन रहेंगे भक्त, प्रति वर्ष अनुसार ईस वर्ष नवरात्रि पर्व मनाया जाने के लिए तैयारी जारी है नवरात्रि को लेकर गांवो से लेकर नगर में उत्साही माहौल देखा जा रहा है ताल नगर में भी प्रतिमाओ की दुकानें सजी हुई है जहां अलग-अलग तरह के प्रतिमाएं मौजूद है नगर व आसपास के गांव के विभिन्न चौराहों पर माता रानी के मंदिर स्थलो और पांडालों में विद्युत सजावटें की गई हे जहाँ प्रतिदिन गरबे सहीत अन्य आयोजन होंगे मां की प्रतिमाओं की शुभ मुहूर्त में आज स्थापना होगी।