मल्हारगढ़मंदसौर जिला

बरखेड़ा पंथ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

——————-
संवाददाता महेश मरेठा
———————
मल्हारगढ़। विकासखंड की ग्राम पंचायत बरखेड़ा पंथ पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां सरस्वती एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की सभी अतिथियों का स्वागत सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिपलिया मंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष सामंत सिंह शक्तावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी आज यह यात्रा आपकी ग्राम पंचायत में आई है इस यात्रा का मूल उद्देश्य राज्य एवं प्रदेश की हर जन कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ग्राम पंचायत में जो भी पात्र हितग्राही किसी भी योजनाओं से वंचित रह गए हैं उन व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसलिए इस यात्रा में सभी हितग्राहियों के आवेदन लिए जा रहे हैं और समय पर उनकी हर समस्या का समाधान किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्राकृतिक खेती, हेल्थ कार्ड, उन्नत तकनीकी की जानकारी आयुष्मान भारत के कार्ड, स्वास्थ्य शिविर, के आयोजन में सिकल सेल, तथा टीबी परीक्षण पेंशन आवेदन पीएम आवास योजना, अभियान हर घर जल, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण, जन धन योजना, विश्वकर्म योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नेनौ उर्वरक का उपयोग, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का आयोजन आदि की जानकारी उक्त इस यात्रा के द्वारा दी जा रही है इस यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों के आवेदन भी लिए गए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सामंत सिंह शक्तावत, सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर उपसरपंच दशरथ पाटीदार भेरुलाल दाहना भेरुलाल धनगर शिक्षक बंशीलाल कारपेंटर मांगीलाल माकनिया जगदीश तेलकार सुखराम पाटीदार राजेन्द्र पाटीदार विजय पाटीदार , सचिव भुवानी शंकर बोराना सहायक सचिव रघुवीर जयपाल सहित सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी स्कूल स्टाफ पालक एवं बालिकाएं ग्रामीण जन मौजूद रहे कार्यक्रम का आभार सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर ने माना कार्यक्रम का संचालन आरडी बैरागी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}