औचक निरीक्षण हेतु थाना गरोठ पहुंचे पुलिस अधीक्षक,सुधार हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
==========================
गरोठ- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा देर शाम किया गया जिले के गरोठ थाने का आकस्मिक निरीक्षण, शाम की गणना के समय औचक निरीक्षण हेतु थाना गरोठ पहुंचे पुलिस अधीक्षक मंदसौर, थाने के सुरक्षा संबंधी उपकरणों की जांच कर थाने पर उपस्थित बल से चर्चा की एवम सुधार हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजनिया द्वारा गत दिवस देर शाम जिले के गरोठ थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण करते कल देर शाम के समय गरोठ थाने का निरीक्षण किया गया। एवम निरीक्षण के दौरान थाने में रखे सुरक्षा हेतु बॉडीगार्ड हेलमेट की स्थिति का जायजा लिया, इसी के साथ इस दौरान वहां पर उपस्थित बल से भी चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील एवम थाना प्रभारी गरोठ एवम उपस्थित बल को आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।