श्री जांगिड़ ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226के गावों में किया दौरा

============================
लदुना।निगरानी समूह क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय [भारत सरकार] में सदस्य, भाजपा नेता श्री विनय जांगिड़ ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से भेंट कर कई कार्यक्रम में की सहभागिता…
श्री जांगिड़ ने ग्राम मानपुरा में हर घर थैला घर घर थैला अभियान के अंतर्गत घर घर थैला वितरण किया, सगोर, ईश्वरपुर बालाजी, साखतली, मुंडला फौजी, रावटी,सीतामऊ,आक्या, आदि ग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया और घर घर थैला विवरण किया ग्राम लदूना में पूर्व सरपंच श्री अशोक आंसलिया ने गर्मजोशी से स्वागत किया, ग्राम राजनगर में कन्नू गुर्जर मित्र मंडल द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया, ग्राम झांकेडा में जिला पंचायत सदस्य बसांतीलाल मालवीय की माताजी के निधन पर श्रदांजली व्यक्त की।
सीतामऊ में पार्षद माया मांगीलाल जी चावड़ा के सुपुत्र के विवाह समारोह मे सहभागिता की
उल्लेखनीय हे की श्री जांगिड़ 2015 से सुवासरा विधानसभा में बहुत सक्रिय हे श्री जांगिड़ युवाओं में काफी लोकप्रिय बनते जा रहे हे पूर्व में भी 2018 विधानसभा में दावदारी की थी और निरंतर विधानसभा क्षेत्र में हर घर थैला/ घर घर थेला अभियान चलाया जा रहा हे पूर्व में भी कोरोना के संकट काल में मास्क, सेनेटाइजर वितरण किए थे, बताया जा रहा की श्री जांगिड़ को सुवासरा विधानसभा भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का सानिध्य मिल रहा है आने वाले 2023 विधानसभा चुनावों में सुवासरा विधानसभा से श्री विनय जांगिड़ की प्रबल दावेदारी हो सकती है अगर पार्टी इनके नाम पर विचार करती हे तो इस सीट पर ऐतिहासिक रूप से भाजपा का परचम लहराएगा।
श्री जांगिड़ ने संकल्प लिया हे किया सुवासरा विधानसभा को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए 1 लाख कपड़े के थेलो का वितरण कर प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प दिलाएंगे व देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनो को साकार करेंगे।