
——————————
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
सर्व ब्राह्मण समाज ताल के सौजन्य से अंधत्व एवं मोतियाबिंद निवारण जांच एवं नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क आपरेशन किये जाने हेतु शासकीय चिकित्सालय ताल पर शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में शंकरा आई सेंटर इंदौर के चिकित्सक उपस्थित हुए और उन्होंने नेत्र परीक्षण किया। शिविर का शुभारंभ तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा,नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल शुक्ला, वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश मेहता, रमेश भट्ट, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ललिता शंकर दुबे, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, पार्षद पंकज शुक्ला, पत्रकार शिव शक्ति शर्मा, धर्मेद्र भट्ट एवं प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।
शंकरा आई सेंटर इंदौर के आफ्थेमिस्ट कार्तिक गुलाटी,वी एच वी दिलीप कुमार चारोड़िया,वीसीटी माला मालवीय, सुदामा मरकाम एवं वाहन चालक दिनेश ओमकार ने निःशुल्क नेत्र शिविर प्रशिक्षण में नेत्र परीक्षण करके मोतियाबिंद का परीक्षण किया ।शिविर में मोतियाबिंद पाए गए रोगियों का शंकरा आई सेंटर इंदौर में निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। मरीज को शिविर स्थल से अस्पताल तक लाने और वापस शिविर स्थल तक छोड़ने की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। ऑपरेशन के बाद निःशुल्क चश्मा भी दिया किया जाएगा। शिविर में सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंडल की सरोज शर्मा, मंगल शुक्ला, तारा व्यास, वंदना शुक्ला और मोनिका शुक्ला ने भी व्यवस्था में सहयोग किया।
——————————