समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 01 दिसम्बर 2023

///////////////////////////////
कलेक्टर श्री यादव ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
मंदसौर 30 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव नेमतगणना केन्द्र स्थल जिले के शासकीय महाविद्यालय के परिसर एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु लगे सीसीटीवी का जायजा लिया ।
===================
क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का मरम्मत कार्य कर किया चालू
मंदसौर 30 नवंबर 23/ शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के द्वारा शामगढ़, सुवासरा एवंगरोठ तहसील की 226 ग्रामों की 85117 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा रहा है। सम्पूर्ण परियोजना केअंतर्गत सिंचाई हेतु 8 हजार किलोमीटर भूमिगत पाइप लाइनों का जाल बिछाया गया है। वृहद परियोजनाको पहली बार चालू किया गया है। इसलिए पूर्व में क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के लीकेज अब सामने आ रहे हैं।जिनकी मरम्मत का कार्य प्रतिदिन करते हुए लाइनों को चालू किया जा रहा है । परियोजना की भूमिगतपाइप लाइन स्वयं कार्यरत एजेंसी द्वारा पाइप लाइन के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसके अतिरिक्तएनएचएआई द्वारा हाईवे निर्माण, एमपीजेएनएम द्वारा पेयजल पाइप लाइन बिछाने, जियो केबल के द्वारा भीक्षतिग्रस्त किये गए हैं। कृषक के खेत के लीकेज का मरम्मत कार्य कर लाइन को सुचारु रूप से चालू किया जाचुका है l
======================
एनआरसी में भर्ती हेतु पात्र बच्चों को ही पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती किया जाता
मंदसौर 30 नवंबर 23/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा समाचारपत्र में प्रकाशित समाचार ‘’ जिले में विभाग द्वारा पोषण पुर्नवास केंद्र में नही पहुंच पा रहे बच्चे’’ के संबंध में बताया गया कि जिले में कुल 07 पोषण पुर्नवास केन्द्र संचालित है। जिसमें अति कुपोषित बच्चो को मापदण्ड अनुसार भर्ती कराया जाता है। जिले में वर्तमान में कुल 378 सेम बच्चे है, जो सभी पोषण पुर्नवासकेन्द्र मे भर्ती प्रकिया की मापदण्ड अनुसार नही आते है। वर्तमान में एनआरसी की 36 प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसीहै। जिले मे शासन द्वारा संचालित आईमेम कार्यकम अंतर्गत कुल 2379 बच्चे सेम से नार्मल एवं कुल 13460बच्चे मेम से नार्मल श्रेणी मे आये है। सेम बच्चों मे से 15 से 20 प्रतिशत बच्चे ही एनआरसी में भर्ती हेतु पात्र पायेजाते है। हर सेम बच्चा एनआरसी हेतु पात्र नही होता है। मंदसौर जिले मे अति कुपोषित बच्चे का प्रतिशत कमहोने से एवं एनआरसी मे मापदण्ड अनुसार सेम बच्चे का प्रतिशत कम होने के कारण एनआरसी में मापदण्डअनुसार पाये जाने वाले सेम बच्चो को शतप्रतिशत भर्ती कराया जा रहा है। जिनकी ग्रेड मे सुधार हुआ है।1 से 15 दिसम्बर तक एड्स के प्रचार – प्रसार पर गतिविधियों का आयोजन होगा
========================
विश्व एड्स दिवस पर रैली का आयोजन
मंदसौर 30 नवंबर 23/ म.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार डॉ निशांत शर्मा नोडलअधिकारी जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा बताया गया कि जिले में 1 दिसम्बर से लेकर 15दिसम्बर तक एच.आई.वी./एड्स के प्रचार प्रसार के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यहगतिविधियॉ “समुदायों को नेतृत्व करने दे” पर आयोजित होगी। 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पर रैली काआयोजन किया गया है। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर जिला प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न होगी। इसपखवाड़े में एच.आई.वी./एड्स पर ए.आर.टी. केन्द्र द्वारा गतिविधियॉ की जावेगी। जिसमें नर्सिग कालेजों मेंएच.आई.वी./एड्स पर तकनीकी सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, महाविद्यालय दलौदा एवं सुवासरा में तकनीकीसत्र, श्रमिक वर्ग के बीच परिचर्चा, ब्लाक स्तर पर अनेक गतिविधियॉ एवं महाविद्यालयों में गठित रेड रिवन क्लब के माध्यम से युवाओं को एच.आई.वी./एड्स पर जानकारी दी जावेगी।
====================
लायंस गोल्ड ने बच्चों को ऊनी वस्त्र प्रदान किये
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय रसोई केन्द्र पर सेवादार महिला कर्मचारियों के बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु ऊनी वस्त्र प्रदान किये गये।
ग्रुप अध्यक्ष राजकुमार पारीख ने बताया कि ग्रुप द्वारा निरंतर जरूरतमंदों की सेवा हेतु कार्य किये जा रहे है। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष राजकुमार पारीख, सुरेश सोमानी, विजय पलोड़, मनोज मित्तल, वीरेंद्र सिंह चौहान, सिद्धार्थ अग्रवाल एवं मनोज सेवानी उपस्थित थे।
==================