क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 15 जनवरी 2024 सोमवार का राशिफल
/////////////
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 15 जनवरी 2024 सोमवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
—————-
मेष राशि:-
कार्यक्षेत्र में विरोधियों से खूब सावधान रहें। समय की नजाकत को समझते हुए लोगों से न उलझें । छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें।
वृषभ राशि:-
रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं। कारोबार में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बाजार में अटका धन भी निकल सकता है। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है।
मिथुन राशि:-
कार्यक्षेत्र में विरोधियों से खूब सावधान रहें। समय की नजाकत को समझते हुए लोगों से न उलझें । छोटी-मोटी बातों को नकरना हि उचित रहेगा।
कर्क राशि:-
भूमि- भवन से संबंधित कोई डील करने से पहले किसी वरिष्ठ या शुभचिंतक की सलाह जरूर ले लें। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।|
सिंह राशि:-
यदि कामकाज के सिलसिले में यात्रा पर निकलना पड़े तो सेहत का विशेष ख्याल रखें। व्यापार को विस्तार देने की सोच रहे हैं तो किसी वरिष्ठ की सलाह लेना न भूलें।
कन्या राशि:-
आपको आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक कष्ट भी हो सकता है,अपने प्रतिष्ठान पर विशेष नजर रखें और दूसरों के बहकावे में आने से बचें।
तुला राशि:-
छात्रों का मन पढाई से उचट सकता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले सोच समझकर कार्य करें। इलेक्ट्रानिक का कारोबार करने वालों के लिए समय अनुकूल है।
वृश्चिक राशि:-
व्यवसाय में पास के फायदे के चलते दूर का नुकसान करने से बचें। जीवनसाथी के साथ पूजा-पाठ करने से मन को ताकत मिलेगी। सेहत सामान्य बनी रहेगी।
धनु राशि:-
आय के नए स्रोत बनेंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात होगी और भविष्य में लाभ की योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है
मकर राशि:-
कारोबारियों को छोटे निवेश से बड़ा लाभ | मिल सकता है। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ राशि:-
पैसों की आवक साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगा। भूमि या भवन मकर को खरीदने के लिए धन उधार लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा।
मीन राशि:-
यात्रा इत्यादि मे सावधानी रखें,आर्थिक खर्च बढ़ेगा, दिन आनंद दायक रहेगा मित्रो के साथ समय व्यतीत होगा।
:=============