अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या जा रहे बाबा बद्री, 501 किलोमीटर का है सफर
महोबा।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई अपनी क्षमता से हर संभव प्रयास और समर्पण दिखा रहा है।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।राम भक्तों में गजब का उत्साह है।रामभक्त अलग-अलग तरीके से राम नगरी अयोध्या पहुंचकर अपने भाव को प्रकट कर रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक साधु की अनोखी प्रतिज्ञा देखकर लोग अचंभित हैं। बाबा बद्री अपनी चोटी से रामरथ खींचकर रामनगरी अयोध्या जा रहे हैं। बाबा बद्री चोटी से रथ खींचकर 501 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और 22 जनवरी के पहले रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। आज जब उनका रामरथ महोबा पहुंचा तो राम भक्तों ने पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।
मध्य प्रदेश के बटियागढ़ से चले हैं बाबा बद्री
बता दें कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ रहने वाले साधु बाबा बद्री प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ बद्री बाबा साधू है।उन्होंने 1992 में प्रतिज्ञा की थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, तो वे रथ को अपनी छोटी से बांध कर खींचते हुए अयोध्या जाएंगे।अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के रही है, तो बद्री बाबा ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए रथ खींचते हुए निकल पड़ें हैं। 11 जनवरी को बाबा बद्री रामरथ लेकर रामनगरी अयोध्या के लिए निकले और आज महोबा जिला पहुंचे। यहां पहुंचने पर रामभक्तों ने पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। बाबा बद्री का प्रण है कि वह बटियागढ़ से 501 किलोमीटर की दूरी तय करके रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। इस तरह 22 जनवरी से पहले वह रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।
बाबा बद्री ने पीएम मोदी और सीएम योगी को बताया नायक
चोटी से रामरथ खींचने वाले बाबा बद्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर बनने का नायक बताया और कहा कि रामभक्तों को ऐसा प्रेम कभी नहीं मिला जो आज मिल रहा है। बद्री बाबा ने बताया कि इस तरह चोटी से रथ खींचते हुए हम प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं।
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण
बता दें कि अयोध्या में बनकर तैयार हुए भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी,जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश विदेश के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से आम और खास लोग रामनगरी अयोध्या पहुंचने लगे हैं और इस दौरान पूरी अयोध्या नगरी को बेहद सुंदर रूप दिया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक नृत्य का होगा आयोजन
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, इस दिन लगभग 100 स्थानों पर पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ इस दिन ग्रीन कॉरीडोर से होते हुए वही लोग दर्शन कर पाएंगे, जिनको श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित किया है।
1350 किमी की पैदल यात्रा पर रामनगरी अयोध्या के लिए निकला राम भक्त
बीते दिनों अहमदाबाद से पैदल रामनगरी अयोध्या जा रहे सुरेश राम भक्त का बांदा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ था।सुरेश 1350 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर रामनगरी अयोध्या के लिए निकले हैं। सुरेश हाथ मे झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए अकेले रामनगरी अयोध्या जा रहे हैं। सुरेश 2 दिसंबर 2023 को अहमदाबाद से रामनगरी अयोध्या के लिए निकले थे, जो 35 दिन से लगातार पैदल चलकर बांदा पहुंचे थे। सुरेश ने कहा था 10 से 12 दिन में अयोध्या पहुंच जाऊंगा।