मंदसौरमध्यप्रदेश
गुर्जरबर्डिया में विहिप का बोर्ड स्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ

दुर्गा वाहिनी की बहनों ने लिया शस्त्र कला प्रदर्शन
मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद भालोट प्रखंड के खंड केंद्र गुर्जर बर्डिया मुख्य चौपाटी पर बोर्ड स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया अखाड़े में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी शस्त्र कला का प्रदर्शन दिखाया।
सभा स्थल कार्यक्रम सांवलिया मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें संगठन के पदाधिकारी प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत, मंदसौर विभाग सहसंयोजक दिग्विजय सिंह चौहान, मंदसौर जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिला संयोजक अनिल धनग,र जिला सत्संग प्रमुख कन्हैया लाल धनगर (नई आबादी जमालपुरा वाले) गुर्जर बर्डिया,खंड अध्यक्ष बलराम पाटीदार,खंड मंत्री सुरेश पंडित,खंड संयोजक जगदीश माली मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भालोट प्रखंड संयोजक महेश लोहार द्वारा अतिथि परिचय के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया मंचासीन अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर भारत माता वह राम दरबार के प्रतीक चिन्ह पर पुष्प माला समर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ायाध्।
प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि हमें बोर्ड स्थापना क्यों करनी पड़ रही है बोर्ड स्थापना से हमें क्या फायदा है बोर्ड स्थापना इसलिए की जाती है कि हमारे गांव की समिति सक्रिय है हमारे गांव में कोई भी विधर्मी आने से पहले 10 बार विचार करता है क्या हमारे गांव में साप्ताहिक मिलन चलता है क्या हमारे गांव में साप्ताहिक बाल उपासना केंद्र चलता है क्या हमारे गांव में साप्ताहिक सत्संग चलती है ऐसे अनेकों बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर हमारी समिति सक्रिय है तो हमारी बहन बेटी लव जिहाद का शिकार होने से बचाई जा सकेगी अन्यथा विधर्मी घात लगाकर बैठे हुए हैं हाथ में कलेवा बान्ध कर माथे पर तिलक लगाकर हमारी बहन बेटियों को बेला फुसलाकर लव जिहाद का शिकार बनाते हैं। आपने ऐसे अनेकों बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए अपने विचार साझा करें ।
साथ ही जिला सत्संग प्रमुख कन्हैया लाल धनगर (नई आबादी जमालपुरा वाले) अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कहीं जगह वोट स्थापना करवाई गई संगठन को कैसे हम और कैसे मजबूत कर सके इसी विषय को लेकर दिन-रात क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने विचारों को साझा करते हैं और हर दुख सुख में कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते हैं हर गांव गांव की समितियां सक्रिय करना ही आपका लक्ष्य है । आप विचार साझा करते हुए कहते हैं कि हमें परमात्मा ने जब इस दुनिया में भेजा है तो राम नाम का सुमिरन करने व धर्म रक्षा के लिए हमेशा योद्धा की तरह डटकर विधर्मियों से मुकाबला करने के लिए ही भेजा है। हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं और एक सच्चे सनातनी है सर्टिफिकेट तो सिर्फ परमात्मा देता है।
मंचासीन संगठन के अधिकारियों द्वारा कार सेवक रहे हमारे वासुदेव सेन का गले में दुपट्टा डालकर स्वागत किया गया जिस कारण कार सेवक अपने उस समय के अनुभव को साझा करते हुए भावुक हो गए।
कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे विभाग मठ मंदिर प्रमुख सतनारायण राठौड,़ प्रखंड गौ सेवा प्रमुख महेश प्रजापत, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेश राव, प्रखंड बल उपासना प्रमुख कमल प्रजापत, सह गौ रक्षा प्रमुख राजेंद्र सिंह गुर्जर, खंड बल उपासना प्रमुख शुभम माली, खंड सहसंयोजक अंकित माली के साथ ही आसपास के कार्यकर्ता वह संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे बोर्ड स्थापना स्थल पर अखाड़े के हमारे गुरु घनश्याम माली का संगठन के अधिकारियों द्वारा साफा बांधकर माला पहनकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड संयोजक महेश लोहार द्वारा किया गया
आभार ग्राम समिति गुर्जर बढ़िया द्वारा माना गया यह जानकारी जिला संयोजक अनिल धनगर द्वारा दी गई।
सभा स्थल कार्यक्रम सांवलिया मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें संगठन के पदाधिकारी प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत, मंदसौर विभाग सहसंयोजक दिग्विजय सिंह चौहान, मंदसौर जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिला संयोजक अनिल धनग,र जिला सत्संग प्रमुख कन्हैया लाल धनगर (नई आबादी जमालपुरा वाले) गुर्जर बर्डिया,खंड अध्यक्ष बलराम पाटीदार,खंड मंत्री सुरेश पंडित,खंड संयोजक जगदीश माली मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भालोट प्रखंड संयोजक महेश लोहार द्वारा अतिथि परिचय के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया मंचासीन अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर भारत माता वह राम दरबार के प्रतीक चिन्ह पर पुष्प माला समर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ायाध्।
प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि हमें बोर्ड स्थापना क्यों करनी पड़ रही है बोर्ड स्थापना से हमें क्या फायदा है बोर्ड स्थापना इसलिए की जाती है कि हमारे गांव की समिति सक्रिय है हमारे गांव में कोई भी विधर्मी आने से पहले 10 बार विचार करता है क्या हमारे गांव में साप्ताहिक मिलन चलता है क्या हमारे गांव में साप्ताहिक बाल उपासना केंद्र चलता है क्या हमारे गांव में साप्ताहिक सत्संग चलती है ऐसे अनेकों बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर हमारी समिति सक्रिय है तो हमारी बहन बेटी लव जिहाद का शिकार होने से बचाई जा सकेगी अन्यथा विधर्मी घात लगाकर बैठे हुए हैं हाथ में कलेवा बान्ध कर माथे पर तिलक लगाकर हमारी बहन बेटियों को बेला फुसलाकर लव जिहाद का शिकार बनाते हैं। आपने ऐसे अनेकों बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए अपने विचार साझा करें ।
साथ ही जिला सत्संग प्रमुख कन्हैया लाल धनगर (नई आबादी जमालपुरा वाले) अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कहीं जगह वोट स्थापना करवाई गई संगठन को कैसे हम और कैसे मजबूत कर सके इसी विषय को लेकर दिन-रात क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने विचारों को साझा करते हैं और हर दुख सुख में कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते हैं हर गांव गांव की समितियां सक्रिय करना ही आपका लक्ष्य है । आप विचार साझा करते हुए कहते हैं कि हमें परमात्मा ने जब इस दुनिया में भेजा है तो राम नाम का सुमिरन करने व धर्म रक्षा के लिए हमेशा योद्धा की तरह डटकर विधर्मियों से मुकाबला करने के लिए ही भेजा है। हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं और एक सच्चे सनातनी है सर्टिफिकेट तो सिर्फ परमात्मा देता है।
मंचासीन संगठन के अधिकारियों द्वारा कार सेवक रहे हमारे वासुदेव सेन का गले में दुपट्टा डालकर स्वागत किया गया जिस कारण कार सेवक अपने उस समय के अनुभव को साझा करते हुए भावुक हो गए।
कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे विभाग मठ मंदिर प्रमुख सतनारायण राठौड,़ प्रखंड गौ सेवा प्रमुख महेश प्रजापत, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेश राव, प्रखंड बल उपासना प्रमुख कमल प्रजापत, सह गौ रक्षा प्रमुख राजेंद्र सिंह गुर्जर, खंड बल उपासना प्रमुख शुभम माली, खंड सहसंयोजक अंकित माली के साथ ही आसपास के कार्यकर्ता वह संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे बोर्ड स्थापना स्थल पर अखाड़े के हमारे गुरु घनश्याम माली का संगठन के अधिकारियों द्वारा साफा बांधकर माला पहनकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड संयोजक महेश लोहार द्वारा किया गया
आभार ग्राम समिति गुर्जर बढ़िया द्वारा माना गया यह जानकारी जिला संयोजक अनिल धनगर द्वारा दी गई।