राम की जय जयकारो की गुंज के साथ पावटी ग्राम हुवा राममय
////////////////////
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में मेरा गांव मेरी आयोध्या आज उत्तरायण पर्व पर श्री राम मंदिर से प्रभात फेरी प्रारम्भ हुई जो श्री राम की जय जयकारो की गुंज के साथ भजन कीर्तन करते हुए श्री राम मंदिर से प्रारम्भ हो कर पूरे गांव में भ्रमण करते हुई वापसश्री राम मंदिर समापन हुआ इस धार्मिक कार्यक्रम में गांव के धर्म प्रेमी व माता बहने वरिष्ठ व्यक्ति सम्मिलित हूवे बंसीलाल यति, दाणी सिंह मांगु सिंह ,डॉ शम्भू सिंह चौहान, ईश्वर सिंह चौहान डॉ भंवर सिंह सोलंकी ,सरपंच प्रतिनिधि नेपाल सिंह राठौर, गोपाल सिंह उपसरपंच , राजेश नाहटा, गोकुल सिंह चौहान नेपाल सिंह चौहान महेंद्र सिंह चौहान भारत सेन , राजू लोहार , आशीष लोहार , श्याम बैरागी राजू बैरागी सोदान सिंह ,परु टेलर, राहुल जैन तूफान सिंह चौहान लाल सिंह चौहान महेंद्र सिंह चौहान अर्पित लोहार ,पीयूष टेलर , हेमंत लोहार, दशरथ लोहार,अनिल लोहार ,विशाल लोहार देवेंद्र लोहार ,आदी श्री राम मंदिर समिति एव महिला मंडल ने भाग लिया ।