सेवामंदसौर जिलाशामगढ़
नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी श्री जगन्नाथ जी काला के निधन के पश्चात परिजनों कि उपस्थिति में नेत्र उत्सर्जन किए नेत्रदान

दो अंधेरी जिंदगी में रोशनी कर गए श्री काला
शामगढ़। नगर व पोरवाल समाज के वरिष्ठ प्रतिष्ठित व्यापारी श्री जगन्नाथ जी काला का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए।
बड़े ही सरल सहज स्वभाव के धनी नगर की हर सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में आप बड़े ही उत्साह से विचार रखते व सहयोग करते थे।
स्वर्गवास के पश्चात श्री काला के परिवारजनों की सहमति से भारत विकास परिषद के डॉक्टर अमित धनोतिया एवं डॉ ओमेश गहलोत ने नेत्र उत्सर्जन का कार्य संपन्न करवाया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्य एवं काला परिवार एवम नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।