व्यू ऑफ़ इंडिया के एडिटर राघब चंद्र नाथ का स्वागत दिल्ली में किया गया

======================
दिल्ली के मानवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल, शिक्षक – शिक्षिका, छात्राओं ने व्यू ऑफ़ इंडिया के एडिटर राघब चंद्र नाथ का स्वागत किया।
मानवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ मुक्ता गोयाल ने बताया कि भारत के हर जिले जिलों के नाम से लिखी जा रही पुस्तकों के एडिटर राघब चंद्र नाथ का स्वागत करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
डॉ मुक्ता गोयाल ने ओर कहा कि भारत के हर जिले जिलों के नाम से लिखी जा रही इन पुस्तकों में जिले के टूरिस्ट प्लेस, फेमस प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस, फेमस फूड, आदि विषयों में लेख प्रकाशित किया जाएगा जो कि हर जिले में टूरिज्म बढ़ाने में बेहतर भुमिका पालन करेगी। ओर इन टूरिस्ट प्लेस, फेमस प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस, फेमस फूड, आदि के बारे में लिखने के लिए स्टूडेंट्स को मोका दिया जा रहा है जिससे स्टूडेंट्स भी लेख देखे लेखक लेखिका बन सकते हैं।