ना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ना ही अतिक्रमण पर कोई लगाम,लगातार हादसों का निमंत्रण दे रहे अवैध अतिक्रमण…

=======================
माफियाओं के मकड़जाल में उलझा सीतामऊ नगर..
जिला मुख्यालय पर कलेक्टर एसपी सड़को पर उतरकर अतिक्रमण हटाने की चला रहे मुहिम लेकिन छोटे कस्बो पर कोई असर नही…
सीतामऊ :- बलवंत भट्ट
एक तरफ जिला मुख्यालय पर कलेक्टर ओर एसपी स्वयं सड़को पर उतरकर शहर से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मुहिम चला रहे है तो वही छोटे कस्बो में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है। छोटे कस्बो में ना कोई रोकने वाला ना अब तक कोई बड़ी कार्यवाही प्रशासन कर पाया है। शहर में कुकुरमुत्ते को तरह अवैध घुमटिया रखी है तो कई बेशकीमती जमीनों पर माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे किये जा रहे है। कई जगह तो माफिया उनको स्वयं की जमीन बताकर बेच भी चुके है तो कई जगहों को हजारों रुपये महीने में कराए से दे रखी है। लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण की वजह से शहर के रास्ते लगातार सकरे होते जा रहे है। लदुना चोराहे से बस स्टैंड तक के हालात तो इतने बुरे है की यहा आएदिन ट्राफिक जाम एवं हादसे होते रहते है। ना दुकानदारों के लिए गाड़िया खड़ी रखने के लिए कोई नियम है ना ही ठेले वालो के लिए कोई स्थाई जगह उपलब्ध है। कई जगह तो दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सड़को तक समान लाद रखे है। लदुना चोराहे से बस स्टैंड शहर का प्रमुख आवाजाही वाला क्षेत्र है ग्रामीण अंचल से लेकर बस,बड़े वाहन ओर सुवासरा शामगढ़ क्षेत्र में जाने वाले सभी लोग यही होकर गुजरते है,ऐसे में यहा ट्राफिक व्यवस्था ओर अवैध अतिक्रमण पर लगाम नही होना आमजन के लिए कई तरह की मुसीबत पैदा करता है। कलेक्टर श्री यादव और एसपी अनुराग सुजानिया को अपने निचले अमले को भी निर्देश देना चाहिए की वह सभी कस्बों पर जिला मुख्यालय की तरह कार्यवाही करें ताकी पूरे जिले को अतिक्रमण से बचाया जा सके और आजमन को भी किसी तरह की परेशानी ना हो…!