समस्यामंदसौर जिलाशामगढ़
शासन प्रशासन की लाख कोशिशें के बावजूद क्यों दर-दर भटकने को मजबूर है गौ माता

=====================
शामगढ़ -जिस देश में गाय को माता का दर्जा देकर उसे पूजा जाता है इस देश में गौ माता की ऐसी दुर्दशा निश्चित रूप से विचारणीय है!
शासन प्रशासन की लाख कोशिशें के बावजूद पूजनीय गौ माता दर-दर भटकने को है मजबूर कई गौ शालाएं खोली गई जिसमें से कई गौशाला है तो ऐसी है जो की केवल इमारत बनकर ही रह गई है लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद आज दिन तक वहां पर गौ माता को रखने लिए कोई व्यवस्था नहीं है!
इसी तरह शामगढ़ नगर में दो गौशालाएं होने के बावजूद भी नगर में कई गौ माताएं भीषण ठंड में लावारिस अवस्था में इधर-उधर भटकती देखी जाती है!
नगर की गौशालाओं के संबंधित व्यक्तियों को चाहिए कि गौ माता को उचित सम्मान देकर नगर में इधर-उधर भटकती गो माताओं को गौशाला में स्थान देना चाहिए