धर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला
मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत श्री कृषिपति बालाजी मंदिर से निकली भव्य प्रभात फेरी
मंदसौर। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत नगर में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रभात फेरिया का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज श्री कृषिपति बालाजी मंदिर अफीम गोदाम रोड से एक-एक प्रभात फेरी निकाली गई जो पोस्ट ऑफिस पुलिस कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी, कुमार कॉलोनी, माथुर कॉलोनी, दशरथ नगर, माल गोदाम होते हुए पाटील कॉलोनी में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश पालीवाल के निवास पर संपन्न हुई जहां पर पालीवाल परिवार द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत सत्कार की व्यवस्था की गई।
मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे ऐसे कई लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति प्रहलाद दमानी एवं प्रदीप भाटी द्वारा प्रभात फेरी के अवसर पर प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भाटी ने बताया कि प्रतिदिन निकलने वाली प्रभात फेरी में किशोर बैंड के संस्थापक श्री प्रहलाद दमानी एवं उनके साथी कलाकार मनोज पंवार, रमेश दमानी, सुरेश दमानी, मनोहर दमानी, परिवार द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी में निशुल्क सेवा देने का जो संकल्प लिया है वह अनुकरणीय प्रशंसनीय एवं अभिनंदन है।
इस अवसर पर प्रहलाद दमानी ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम में में सीधा गाना प्रारंभ करने की बजाय वह अपना वाद्य यंत्र बिना भगवान की स्तुति के नहीं बजते हैं उनका मानना है कि संगीत के सहारे भी प्रभु को पाया जा सकता है प्रकाश जी पालीवाल एवं प्रदीप भाटी द्वारा आपका सम्मान किया गया।
प्रभात फेरी के प्रारंभ में कृषि पति बालाजी मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जय श्री राम के जयकारे के साथ एवं रामधुन गाते हुए हैं प्रभात फेरी प्रारंभ की गई प्रभात फेरी में गोपाल परवानी, सुनील पोरवाल, दिलीप चौधरी, दीपक कोठारी, श्याम पांचाल, रूप नारायण मोदी, लोकेंद्र राठौर, अंबालाल माली, मनोहर लक्षकार, राजेंद्र मुदड़ा, दिलीप नागदा, राकेश पुरोहित, नीरज सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य ज न उपस्थित थे।
मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे ऐसे कई लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति प्रहलाद दमानी एवं प्रदीप भाटी द्वारा प्रभात फेरी के अवसर पर प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भाटी ने बताया कि प्रतिदिन निकलने वाली प्रभात फेरी में किशोर बैंड के संस्थापक श्री प्रहलाद दमानी एवं उनके साथी कलाकार मनोज पंवार, रमेश दमानी, सुरेश दमानी, मनोहर दमानी, परिवार द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी में निशुल्क सेवा देने का जो संकल्प लिया है वह अनुकरणीय प्रशंसनीय एवं अभिनंदन है।
इस अवसर पर प्रहलाद दमानी ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम में में सीधा गाना प्रारंभ करने की बजाय वह अपना वाद्य यंत्र बिना भगवान की स्तुति के नहीं बजते हैं उनका मानना है कि संगीत के सहारे भी प्रभु को पाया जा सकता है प्रकाश जी पालीवाल एवं प्रदीप भाटी द्वारा आपका सम्मान किया गया।
प्रभात फेरी के प्रारंभ में कृषि पति बालाजी मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जय श्री राम के जयकारे के साथ एवं रामधुन गाते हुए हैं प्रभात फेरी प्रारंभ की गई प्रभात फेरी में गोपाल परवानी, सुनील पोरवाल, दिलीप चौधरी, दीपक कोठारी, श्याम पांचाल, रूप नारायण मोदी, लोकेंद्र राठौर, अंबालाल माली, मनोहर लक्षकार, राजेंद्र मुदड़ा, दिलीप नागदा, राकेश पुरोहित, नीरज सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य ज न उपस्थित थे।