मंदसौरमध्यप्रदेश

क्रांतिकारियों की भावनाओं का देश बनाने के लिये एक और क्रांति की आवश्यकता होगी-विधायक श्री विपिन जैन


दशपुर जागृति संगठन क्रांतिकारियों की स्मृतियां चिरस्थाई बनाने में लगा हुआ है, यह बड़े परिवर्तन का संकेत है-नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर

मंदसौर। दशपुर जागृति संगठन का 14वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ विधायक श्री विपिन जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, नपा उपााध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष पिपलियामंडी श्रीमती प्रवीणा गुप्ता, ग्राम  मुंदेड़ी   (पिपलियामंडी) के समाजसेवी श्री कृष्णपालसिंह शक्तावत तथा समाजसेवी दृष्टानंद नैनवानी की उपस्थिति में तीन मशाल प्रज्जवलित कर राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में क्रांतिकारियों केे चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया तथा क्रांति कथाओं के गं्रथ का पूजन किया। अतिथियों का स्वागत संगठन अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सचिव आशीष बंसल, संयोजक सत्येन्द्रसिंह सोम, एम.पी.सिंह परिहार, हरिनारायण टेलर, अरूण गौड़, बालाराम दडिंग, आर.सी. पाण्डे, विनोद मेहता, बी.एस. सिसौदिया, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, श्रीमती प्रेमलता मिण्डा, श्रीमती सीमा चौरड़िया, श्रीमती किरण मण्डोवरा ने किया।
संगठन अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने स्वागत भाषण में कहा कि दशपुर जागृति संगठन क्रांतिकारियों के लिये बना संगठन है। इसलिये संगठन हमेशा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करता है। हम दशपुर शहर को एक सुंदर देशभक्तों का शहर बनाना चाहते है ताकि शहरवासी राष्ट्रभक्त बनकर हमेशा राष्ट्रहित के विचारों से ओतप्रोत हो।
मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश को क्रांतिकारियों का देश बनाने के लिये एक ओर क्रांति की आवश्यकता पड़ेगी। समाज में असमानता का वातावरण, राष्ट्र की सम्पत्तियों का संरक्षण, भ्रष्टाचार के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये इस प्रकार के संगठनों की आवश्यकता होगी जो लगातार 14 वर्षों से निरंतर बड़ी मेहनत और शिद्दत के साथ कार्य कर रहा है जिसकी प्रशंसा करने के लिये पूरा नगर स्वीकार करता है।
विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगरी को क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद, लक्ष्मीबाई चौराहा, उधमसिंह चौराहा बनाने की विचारधाराओं का देश बनाने के साथ, उनकी स्मृतियों को सजाने वाला संगठन लगातार अपने कार्य के प्रति आगे बढ़ रहा है। ऐसे देशभक्ति की मिसाल बनाने के हर कार्यक्रम में नगरपालिका सहयोग देगी। दिनांक 23 जनवरी को आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्मदिन है उसमें अपना विशेष योगदान देगी। शहर में स्थापित प्रतिमाऐ संदेश देती है कि राष्ट्र के लिये हम सबको भी उन्हीं की तरह देशभक्ति का वातावरण बनाना होगा।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने कहा कि आज ऐसे संगठनों की आवश्यकता है जो क्रांतिकारियों को याद करता है। हमें भी देशभक्ति के प्रति सजग रहना चाहिये। इनकी विचारधाराओं को स्थापित करने में संगठन लगा है, हमें भी ऐसे संगठन को मजबूती देनी चाहिये।
पूर्व नगर पंचायत पिपलियामंडी अध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा गुप्ता ने कहा कि 2024 बड़े परिवर्तन का समय है। भगवान राम आने वाले है, हम सबको 22 जनवरी को दीपावली मनाती और देश को जगाना है।
समाजसेवी एवं संगठन संरक्षक श्री दृष्टानन्द नैनवानी ने कहा कि मैं लगातार संगठन की गतिविधियों से जुड़ा हुआ हूॅ। इस संगठन को मैं वंदन करता हूॅ जो देशभक्ति की अलख जला रहा है।उन्होनंे घोषणा की कि जब भी प्रतिमाओं की स्थापना  होगी 11 हजार रुपये. का योगदान मेरा रहेगा।
पूर्व सैनिक एवं मुंदेड़ी के समाजसेवी श्री कृष्णपालसिंह शक्तावत ने कहा कि जहां भी सेवा करने का मौका मिलता है वहां जरूर सेवा करनी चाहिये। क्रांतिकारियों को याद करने वाला यह पहला संगठन है। श्री शक्तावत ने राममंदिर के लिये 2 लाख 51 हजार रू. निर्माण के लिये दिये। 2 हजार सिलाई मशीन भी आपने बांटी है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा स्थापित करेगी तो उसमें 51 हजार रू. सहयोग  राशि मेरी ओर से रहेगी।
अतिथियों द्वारा संगठन के 13 सेवाभावी, समर्पित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान किया इसमें 12 वर्ष्ज्ञों से अपनी पेंशन से एक शाम क्रांतिकारियों के नाम कार्यक्रम आयोजित करने वाले श्री राजाराम तंवर, संगठन के चार बड़े कार्यक्रमों का बीड़ा उठाने वाले संगठन अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पुंराणिक, एक-एक कार्यक्रम के प्रायोजक आशीष बंसल, बी.एस. सिसौदिया, हरिशंकर शर्मा व सतत सहयोगी कमल कोठारी को भी सम्मानित किया। संगठन की पत्रिका चिंगारी के प्रकाशन में सहयोग देने वाले स्व. अर्जुनसिंह राठौर के पुत्र जितेन्द्रसिंह राठौर को भी सम्मानित किया इसी तरह क्रांतिकारियों के चित्र को घर-घर तक पहुंचाने वाले चन्द्रप्रकाश विश्नोई, संगठन के सहयोगी कृष्णपालसिंह शक्तावत,  दृष्टानन्द नैनवानी को भी सम्मानित किया। देशभक्ति गायक श्री लोकेन्द्र पाण्डे, नरेंद्र त्रिवेदी, कु. नेहा कुरैशी भी सम्मानित हुए।
नवीन सदस्य डॉ. अनिल प्रजापति, विष्णुदास बैरागी, निलेश भावसार, संजय दोशी, जितेन्द्र पंवार, संगीता मंडोवरा, ललित कुमावत, शलभ बंसल को संगठन का चित्र भेंटकर सदस्यता दिलाई।
कु. राघवीसिंह सिसौदिया ने क्रांतिकारियों पर गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी। गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम रोशन करने वाले बालक गीत अखण्ड ने क्रांतिकारी गीत की प्रस्तुति तबले पर दी। उपस्थित अतिथियों ने उसकी प्रशंसा करते हुए नगद राशि देकर उपकृत किया। 15 हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य या अन्य सदस्यों को भी क्रांतिकारी चित्र भेंट किये ताकि उस चित्र के माध्यम से स्कूल में भी उन क्रांतिकारियों के जन्मदिन व बलिदान दिवस मनाकर बच्चों को राष्ट्रभक्ति का पाठ सिखाया जाये।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिव्राजक डॉ. वेदपालसिंह व श्री केशवराव शिन्दे ने भी संगठन के सहयोगी रहकर उपस्थिति दर्ज कराई। श्री वेदपालसिंह ने कहा कि 21वीं सदी उज्जवल भविष्य का नारा बुलंदी के साथ परिवर्तन की संभावना दिखने लगी है। कार्यक्रम का सफल संचालन सत्येन्द्रसिंह सोम ने किया व आभार सचिव आशीष बंसल ने माना। बांसुरी पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह जानकारी सत्येन्द्रसिंह सोम ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}