श्रीमद भागवत कथा अयोध्या राममंदिर निर्माण के उपलक्ष्य पर भागवत कथा समापन

खड़ावदा -,सेमरोल में श्रीमद भागवत कथा का आज समापन हुआ ।,दूधाखेड़ी माताजी चौक पर दिनांक 1/जनवरी/24से 7/जनवरी/24 तक भागवत कथा वाचक पंडित गोपी जी शास्त्री वृंदावन वाले के मुखारविंद से की जा रही थीं पुर्णाहुति एवं प्रसादी के बाद भागवत पोथी के साथ अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को पूरे गांव में घुमाया गया जगह जगह अक्षत कलश का पूजन भी किया गया व घर घर अक्षत पहुंचायें गये।
समाज सेवी डॉ अर्जुन मतवाला ने बताया कि यह अवसर हमें 500 वर्ष की तपस्या के बाद मिला है, श्री राम 14 वर्ष बाद अयोध्या से आये थे, किंतु अयोध्या में राम जी का मन्दिर 500 वर्षों के बाद बन रहा है, ऐसे में 22 जनवरी को राममंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनायें ,
इस दौरान पटेल शिवनारायण रावत सरपंच, पंडित नीरज शुक्ला , कृष्णा माली, भरत मतवाला, रंगलाल रावत , रामनिवास गुर्जर, रामनिवास कुणावत, विक्रम पटेल, चंपालाल गुर्जर रमेश सोनी भेरूलाल सोनी,दिनेश विश्वकर्मा, गांव के रामभक्त, व महिलाएं मोजूद थे।