मध्यप्रदेशरतलाम

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत द्वारा आलोट में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया

//////////////////////////////////////////

दिनेश जांगलवा

आलोट -राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत ईकाई आलोट द्वारा रविवार को , स्वर्णकार समाज की धर्मशाला में एकदिवसीय प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वल कर किया गया

पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पत्रकार मोर्चा के महान नियंत्रक केसी यादव ने कहां की आज भी सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में प्रिंट मीडिया का अपना एक अलग स्थान बना हुआ है आज भी जनमानस का विश्वास प्रिंट मीडिया में ही है क्योंकि प्रिंट मीडिया सत्यता के साथ खबर का प्रकाशन करता है राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा हमेशा ही अपने पत्रकार साथियों के साथ खड़ा हुआ है पत्रकारिता के क्षेत्र में आज कई संगठन है लेकिन हमारा संगठन 36 सालों से निरंतर पत्रकारों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को हल कर रहा है

विशेष अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहां की पत्रकारिता के क्षेत्र में हमें काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है किसी भी पत्रकार को खबर की सच्चाई जाने बिना खबर को प्रकाशित नहीं करना चाहिए जिससे हमारी विश्वसनीयता बनी रहे पत्रकार मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कोठारी ने कहा की पत्रकारिता के क्षेत्र में समस्याएं हर छोटे-बड़े पत्रकार को आती है और सबसे ज्यादा समस्या अंचल में काम करने वाले पत्रकारों के सामने रहती है उन्हें अपने काम के दौरान कई छोटी बड़ी समस्याओं से गुजरना पड़ता है उसके बाद भी पूरी ईमानदारी से पत्रकार अपना काम करता है

विशेष अतिथि एवं पत्रकार मोर्चा के संरक्षक उपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आलोट में पत्रकार भवन बनाने के लिए अगर कोई कानूनी समस्या आती है तो हम उसे पूरा करवाने का प्रयास करेंगे और भवन के लिए अपनी ओर से राशि देने की बात भी आपने कही आपने कार्यक्रम के सूत्रधार दिनेश जांगलवा की प्रशंसा करते हुए प्रश्न कहा कि आपके नेतृत्व में लगातार 24 वर्षों से आलोट नगर में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं जिसमें पूरे प्रदेश के साथ राजस्थान के पत्रकार भी सम्मिलित होते हैं जो हमारे नगर के लिए गौरव की बात है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया टेक्सटाइल्स संगठन के अध्यक्ष अशोक वैदा अध्यक्षता प्रदीप जैन उज्जैन विशेष अतिथि ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार आलोट विधानसभा प्रभारी नंदन जैन उधोगपति मनोज काला उपस्थित थे कार्यक्रम को ताल ईकाई अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा मिसा बंदी जांजगीर छत्तीसगढ़ से आए कुणाल गुप्ता होशंगाबाद के संजीव खापरे पीतांबर जोशी पूजा ठाकुर आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमोद बरसले अभिषेक भिलाला रामचंद्र गिनारे अशोक मुंदडा शेर सिंह उइके टिमरनी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल शत्रुघ्न रात्रे संतोष देवांग छत्तीसगढ़ दयाराम कुशवाहा भोपाल महेश यादव होशंगाबाद सुनील वर्मा अकोदिया मंडी प्रोफेसर डीके शर्मा रितेश मेहता पंडित ओमप्रकाश ओझा राकेश शर्मा रतलाम रघुवीर सिंह पवार राजकुमार यादव चिंतामणि सोलंकी उज्जैन किशोर सोनी अब्दुल अलीम धर्मचंद जैन डग राजस्थान वकील खान प्रतापगढ़ राजस्थान सहित अंचल से आए कई पत्रकार साथी उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत समरथ शर्मा दिनेश त्रिवेदी विनय निगम नागेन्द्र सिंह कपिल जांगलवा फिरोज शाह राजु टेलर आदि ने किया कार्यक्रम में अतिथियों पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों का सम्मान शील्ड एवं सम्मान पत्र दे कर किया गया अंत में आभार आलोट ईकाई अध्यक्ष कपिल जांगलवा ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}