देशबिहार

राष्ट्रीय युवा दिवस पर इंडियन यूथ आइकॉन अवार्ड से राघब चंद्र नाथ को नवाजा जाएगा

///////////////////////////////////

 

बिहार के निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन करेगी सम्मानित 

एक बयान में निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के संचालक निरज गुप्ता ने बताया कि राघब चन्द्र नाथ एक ऐसा युवा है जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन में एक सेमिस्टर की परिक्षा नहीं दिया था क्योंकि उस समय समाज के हित में कुछ कार्य ओर प्रोग्राम में राघब चंद्र नाथ कार्य कर रहे थे, उस सेमिस्टर की परिक्षा उन्हें बाद में देना पड़ा जिसके वजह से राघब चंद्र नाथ ने ३ साल की जगह ३ साल ६ महिने में अपनी ग्रेजुएशन किया था।

राघब चन्द्र नाथ ने वृक्ष रोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, पानी संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता अभियान, बेहाल रास्ते के मरम्मत कार्य करना, बेहाल पुल के मरम्मत कार्य करना, शहीद वेदी बनाने के कार्य करना, स्वच्छता जागरूकता मेला, स्वास्थ्य जांच शिविर, दवा वितरण, नेत्र जांच शिविर, चश्मा वितरण, वस्त्र दान, चांवल दान, दैनिक जीवन की आवश्यक चीजें जेसे की तेल – दाल – नमक – मिर्ची – आदि दान, रास्ते के २ साईड के जंगली घास जो कुछ भी काम में नहीं आता वह साफ़ करना, गांव में नाला निर्माण कार्य, नाला सफाई व्यवस्था, नाला साफ़ करना, स्वाधीनता दिवस पर रैली, शिक्षक दिवस पालन, शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित करना एवं शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त करना, मन्दिर- मस्जिद – स्वास्थ्य केंद्र – रास्ते के आसपास सफाई करना, रविन्द्र जयंती, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती, शिशु दिवस पालन करना, खेल के मैदान बनाना तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन, खेल दिवस पालन, शहीदों के एवं प्रसिद्ध व्यक्तित्व के देहत्याग दिवस पर यज्ञ करना, शहीद दिवस पालन, शहीद दिवस पर एवं रात्रि में खामोशी यात्रा ओर जुलूस निकालना, एकता दौड़ क आयोजन, सांस्कृतिक प्रोग्राम, प्रतीक्षा शेड का सफाई कार्य एवं रंग देना, महात्मा गांधी युवा स्वच्छता महा अभियान , बलात्कार तथा हत्या कांड के विरोध प्रदर्शन, योग शिविर, कोविड काल में दूरी बनाकर तथा आनलाइन माध्यम से सचेतनता कार्यक्रम, मास्क वितरण, दैनिक जीवन की आवश्यक चीजें जेसे की चांवल -तेल – दाल – नमक – मिर्ची – आदि दान, रक्तदान, कोविड टीकाकरण के उपर सचेतनता कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन, कोविड काल में आवश्यक दवा वितरण, कोविड काल में सुरक्षा बजाय रखकर मृत लोगों का अन्तिम संस्कार कार्य में मदद करना, स्वच्छ भारत सामार इन्टर्नशिप प्रोग्राम, स्वच्छ भारत सामार इन्टर्नशिप प्रोग्राम 2.0 में योगदान देना , विश्व पर्यावरण दिवस पालन, हाथ धोना एवं हाथ साफ़ रखने के उपर सचेतनता शिविर, बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए सामग्री प्रदान, विश्व योग दिवस पालन, सरकारी दफ्तर के आसपास सफाई अभियान, सरकारी संगठन नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम तथा सभा पर भाग लेना, जिले के उपायुक्त महोदय/ महोदया को – किए गए कार्य के विवरण देने का सभा में रहना, प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत जितना संभव हो प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए सचेतनता शिविर, पिछले दिनों किए गए प्लास्टिक बोतल का उपयुक्त उपयोग पर कार्य, जेसे की उपयोग किए गए प्लास्टिक बोतल पर पेड़ के पौधा उगाना, डस्टबिन बनाके लगाना , शौचालय के उपयोग पर सचेतनता शिविर, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करना, केंचुआ खाद के प्रयोग पर शिविर, सुन्दरता बनाने के लिए पेड़ के नीचे साइड पर रंग देना, स्वच्छता के स्लोगन का पोस्टर विभिन्न जागा पर लगाना, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम, रास्ते का कचरा साफ करना, स्वच्छता के उपर कुइज प्रतियोगिता कराना, जिला उपायुक्त के आह्वान से सफाई अभियान, अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पण करना, रक्तदान सचेतनता शिविर, परिवेश के उपर शामल स्वप्न अभियान, साप्ताहिक स्वच्छता अभियान, शिलाई प्रशिक्षण शिविर, पाला हुआ पशुओं को मुफ्त में टीका देने का शिविर, भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल, स्वच्छता के उपर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, गांधी जयंती पालन, दुर्गा पूजा के बाद सफाई अभियान, एकता दिवस पर रैली एवं एकता दौड़, काली पूजा के पहले एवं उपरांत सफाई अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान तथा नये मतदाताओं को मतदान के प्रक्रिया के जानकारी देने का कार्यक्रम, जिले के एक विशिष्ट पौष मेला पर सफाई अभियान एवं सफाई का ध्यान रखना कार्यक्रम, पिछड़ा हुआ गाँव में जाकर मदद करना, शुद्ध पानी जल पिने के लिए फ़िल्टर प्रदान करना, स्तायी डस्टबिन साफ़ करना, कचरे को नष्ट करना, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करना, क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, भाषा शाहिद दिवस पालन, शहिदों के नाम पर घर घर प्रदीप जलाना, स्वच्छता के प्रवेश द्वार बनाके लगाना, संस्कृत भाषा ज्ञान शिविर, गन्दगी मुक्त भारत अभियान, स्वच्छता के लिए दीवार पेंटिंग, प्लास्टिक मुक्ति के लिए दीवार पेंटिंग, वस्त्र वितरण, पुजा – ईद पर वस्त्र वितरण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, वृक्ष संरक्षण के लिए वृक्ष परिचर्चा अभियान, स्मृति वृक्ष रोपण, श्रमदान कार्यक्रम, कविता प्रतियोगिता का आयोजन, साक्षरता दिवस पालन तथा साक्षरता के हार बढ़ाने के लिए सचेतनता शिविर, नशे के खिलाफ शिविर, स्वच्छ भारत शीतकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम, 100 प्रतिशत वोट के लिए सचेतनता शिविर, हस्त शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन, रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं को प्रेरित करके रक्तदान कराना, अंग दान के लिए सचेतनता शिविर, राज्य सरकार एवं भारत सरकार के योजनाएं के बारे में लोगों को जागरूक करना, युवाओं की पाठशाला के अंतर्गत स्वेच्छा से शिक्षा देना, हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है स्लोगन के द्वारा देश विदेश के लोगों से वृक्ष रोपण कराना, निःशुल्क डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण पर कार्य, राष्ट्रीय स्तरीय भारत सरकार के प्रोग्राम में भाग लेना – टिम का नेतृत्व करना, आदि कार्यक्रम करना, आयोजन में सहयोग करना तथा राघब चंद्र नाथ भारत के जिले जिलों में जाकर सचेतनता शिविर, अनेकों कार्यक्रम चला रहे हैं एवं भारत के सभी जिलों के नाम पुस्तक लिखा भी जा रहा है जिसका एडिटर है राघब चन्द्र नाथ।

उन्होंने आजतक 15 बार रक्तदान किया है जिससे बोहोत से लोगो को नया जीवन दान मिला है। राघब चंद्र नाथ एसे बोहोत से सामाजिक कार्य करते आ रहे है , तथा समाज के प्रति कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित भी करते है।

उन्होंने ओर कहा कि जहां पर लोग 31 दिसंबर तथा  01जनवरी को पिकनिक मनाने मे व्यस्त है, इन दिनों मे भी राघब चंद्र नाथ समाज के हित मे कार्य कर रहे हैं। राघब चंद्र नाथ की इन्हीं कार्य को सम्मान करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस पर इंडियन यूथ आइकॉन अवार्ड से राघब चंद्र नाथ को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}