मात्र 06 घण्टे मे चोरी का खुलासा ,माल बरामद, शातीर चोर गिरफ्तार
स्वंय के भाई के मकान मे ताला तोडकर जैवरात चोरी करने वाला शातिर चोर मात्र 06 घण्टे मे गिरफ्तार
जिला मन्दसौर में श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा संपत्ति चोरी संबंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री गौतम सौलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान थाना प्रभारी इंचार्ज थाना शहर कोतवाली उनि रितेश नागर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
संक्षिप्त विवरणः- थाना कोतवाली पर फरियादी वसीम पिता अनवर कुरैशी निवासी – मर्दादिन मोहल्ला शहर मंदसौर ने रिपोर्ट किया किदिनांक 05/01/2024 को शाम के समय मैं तथा मेरा परिवार घर का ताला लगाकर खरीददारी करने के लिये बाजार चले गए थे । करीब 03 घण्टे बाद बाजार से वापस घर आए तो देखा कि घर का ताला टुटा है और घर का पुरा सामान अस्त व्यस्त है । घर मे रखे सामान चैक करते एक सोने का मंगल सुत्र, तीन जोडी पायजेब,सोने की अंगुठी,कान की बाली व पैर की बिछिया आदि जैवरात चोरी होना पाए गए । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 457,380 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस कार्यवाही-: इंचार्ज थाना प्रभारी उ0नि0 रितेश नागर द्वारा घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाने की प्लेन क्लाथ टीम को पतारसी हेतु आदेशित किया गया । प्लेन क्लाथ टीम द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए कस्बा क्षेत्र में मजबुत मुखबीर सूचना तंत्र की मदद लेते हुए मात्र 06 घण्टे मे संदिग्ध आरोपी फरियादी के भाई राजा उर्फ इकबाल को हिरासत मे लिया जाकर हिकमतअमली से पुछताछ की गयी तो आरोपी द्वारा घटना किया जाना स्वीकार किया गया । बाद आरोपी की निशादेही से चोरी गया मश्रुका एक सोने का मंगल सुत्र, तीन जोडी पायजेब,सोने की अंगुठी,कान की बाली व पैर की बिछिया आदि जैवरात आदि कुल किमती 01 लाख 16 हजार रुपये का बरामद किया गया है । थाना कोतवाली पर आरोपी का पुर्व आपराधिक रिकार्ड पाया गया है । आरोपी से घटना के संबंध मे अन्य बिंदुओ पर सघन पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः-राजा उर्प इकबाल पिता अनवर कुरैशी उम्र 23 साल निवासी मर्दादिन मोहल्ला शहर किला मंदसौर
जप्त मश्रूका-चोरी गये सोने –चॉंदी के जैवरात कुल किमती 01 लाख 16 हजार रुपये
उपरोक्त कार्यवाही में उनि रितेश नागर प्रभारी थाना शहर कोतवाली , प्र.आऱ. 173 हरिश यादव, प्र.आऱ. 121 अर्जुन सिंह, प्र.आर. 139 मनोहर मसानिया , प्र.आऱ. 116 रमीज राजा, आर. 236 भानुप्रताप सिहं, आर. 258 मोहित पंवार , आर. 861 नरेन्द्र सिंह चन्द्रावत का सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।