भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मंदसौर द्वारा 50 सीटर सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का किया शुभारंभ
मन्दसौर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मंदसौर द्वारा 50 सीटर सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का किया शुभारंभ रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रितेश चावला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रॉस चेयरमैन प्रितेश चावला ने कहा कि यह छात्रावास विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं के लिये बनाया गया है। यहां पर 50 छात्र/छात्रा रह सकेगी। यह छात्रावास विगत कोरोना के समय सें ही बंद था जिसे अब शुरू किया जा रहा है। आपने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के अभिभावक उनकी चिंता छोड़े शिक्षा ग्रहण करने के दौरान जिला मुख्यालय पर उनके रहने की चिंता हमारी होगी। ऐसे मूक-बधिर, अस्थि बाधित या जो छात्र-छात्र दिव्यांग है और जो परिवार ऐसे बच्चों को नहीं रख सकते है उनके लिये इस छात्रावास में व्यवस्था की जायेगी।
स्वागत भाषण देते हुए मानसेवी सचिव एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश शर्मा ने कहा कि मेरे जीवन के 25 वर्षों के सर्विस कार्यकाल में मंदसौर रेडक्रास सोसायटी जो कार्य कर रही है वह अभूतपूर्व है।
डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग देवकुवर सोलंकी ने कहा की रेडक्रास सोसायटी को जहाँ जहाँ संचालन में सहयोग की आवश्यकता होगी वहाँ प्रशासन ,सामाजिक न्याय विभाग आपके साथ रहेगा ।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं मानसेवी सचिव राकेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग देवकुंवर सौलंकी, ए.पी.सी. जिला शिक्षा केन्द्र रामलाल लोदवार, रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्यगण राजेन्द्र अग्रवाल, राजेश नामदेव, विकास जैन, शैलेन्द्र भण्डारी, सुनील बंसल, प्रकाश सिसौदिया, नरेन्द्र मारू, डॉ. आशीष खिमेसरा, पुष्पेन्द्र भावसार, हेमन्त शर्मा, कुलदीपसिंह सिसौदिया, चन्द्रशेखर निगम के साथ रेडक्रॉस के अधिकारी, कर्मचारी एवं निवासरत होने वाले छात्र-छात्राये उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश नामदेव ने किया एवं आभार शैलेन्द्र भण्डारी ने माना।