राजस्व सेवा शिविर में नीलिया व सरोदा में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर
//////////////////////////////
भोजपुरा में नई आबादी घोषित कर दी गई है-श्री जैन
कलेक्टर ने रास्ता विवाद का मौका मुआयना किया – सरोदा का पटवारी निलंबित
नीमच 4 जनवरी 2024, जिले में आयोजित किए जा रहे राजस्व सेवा अभियान के तहत गुरूवारको 13 गांवों में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए गए और राजस्व अधिकारियों नेग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवारको जावद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोदा एवं नीलिया में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में उपस्थितहोकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियोंको दिए।
कलेक्टर ने किया सरोदा में ग्राम चौपाल पर बी-1 खसरे का वाचन:-कलेक्टर श्री जैन ने के ग्रामसरोदा के राजस्व सेवा शिविर में पटवारी से खसरा बी-एन पंजी लेकर ग्रामीणों के समक्ष खसराबी-1 में दर्ज खातेदारों के नाम का वाचन किया। इस दौरान मृत खातेदारों के आश्रितों के नामांतरणनहीं पाये जाने पर कलेक्टर श्री जैन ने सरोदा के पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करदिया है। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि पटवारी, सचिव सभी खातेदारों से मृतकनामांतरण एवं पीएम किसान सम्मान निधि संबंधी आवेदन लेकर उनका त्वरित निराकरण करअवगत कराये।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि किसान भाई प्राकृतिक खेती अपनाये,गोबर के खाद का उपयोग करें, नैनो, यूरिया को बढावा दे। कलेक्टर ने सरोदा के दिव्यांग बालकमंयक पिता भरत सेन की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को गांव में भेजकर उपचारकी नि:शुल्क व्यवस्था करने के निर्देश भी सीएचओ को दिए। कलेक्टर ने पैर से दिव्यांगबजरंगसिह को दिव्यांग पेंशन का लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और उसे तत्काल पेंशनस्वीकृत करने के निर्देश दिए।
ग्राम नीलीया में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहाकि नीलीया पंचायत के गांव भोजपुरा में आबादीघोषित क्षेत्र कर दी गई है। अब आबादी क्षेत्र में रहवासियों को जमीन का मालीकाना हक मिलजायेगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर वन राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर, विवादका निराकरण करवाने के निर्देशभी एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने दिव्यांग माया पाटीदार कोस्कूल में प्रवेश दिलाकर उसे दिव्यांग पेंशन का लाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।कलेक्टर श्री जैन ने नीलीया में ग्रामीणों की मांग पर रास्ता संबंधी विवाद के निराकरण केलिए मौका मुआयना किया और एसडीएम को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए। इस मौके परएसडीएम श्री राजकुमार हलदर, तहसीलदार सुश्री सलोनी पटवा, सरपंच श्री अर्जुन जाट एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।