अजाक्स नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न

////////////////////////////////
जीवन परमार,
गरोठ़ -अनुसूचित जाति ,जनजाति एवं अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक्स) तहसील गरोठ़ का नववर्ष मिलन समारोह सावित्रिबाई फूले की जन्म जयंति 3 जनवरी 2024 को मंगलम रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। अजाक्स तहसील गरोठ़ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समारोह में सहभागिता की है।जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद सुर्यवंशी एवं श्री ओपी वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी पदाधिकारीयो के द्वारा डां. भीमराव अम्बेडकर एवं सावित्रिबाई फूले के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम मे तहसील कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियो को नियुक्ति आदेश भी प्रदान किये गये। पधारे सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रहलाद सुर्यवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष ओ पी वर्मा,वरिष्ठ जिला सचिव रघुवीर मालवीय , मनोज कुमार धानिया जिला सचिव,राकेश मेघवाल जिला सचिव, कारूलाल सुर्यवंशी तहसील अध्यक्ष सीतामऊ ,बंशीलाल कटारिया संरक्षक, मुकेश गेहलोत पूर्व तहसील अध्यक्ष, अशोक यादव तहसील अध्यक्ष, भोनीराम सिंहा ब्लाक अध्यक्ष, राजेश नाडिया, ,समरथ राठौर सचिव सीतामऊ,पंकज सांवलिया जिला कोर्डीनेटर डिक्की, ममता परिहार, ललीता बामनिया, रेखा रैतलिया, संगीता परमार एवं सुरेश जजावरा तहसील अध्यक्ष गरोठ़, एवं अन्य सभी तहसीलों से पधारे सम्मानीय अधिकारी कर्मचारी एवं गरोठ तहसील के सभी कार्यकर्ता कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित सभी महानुभावों को सहभागीता प्रमाण पत्र दिया गया एवं सभी ने स्नेह भोज किया।कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कुमार मेघवाल द्वारा किया गया। व आभार तहसील अध्यक्ष गरोठ श्री सुरेश जजावरा द्वारा व्यक्त किया गया।