मनासा।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा की स्वयंसेविका पदमा पाराशर पिता विनोद पाराशर का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर हिमाचल प्रदेश के नरकंडा क्षेत्र में दिनांक 19 से 28 दिसंबर तक आयोजित हुआ था। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पूरे नीमच जिले एवं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इनके इस शिविर के सफलतापूर्वक पूर्ण करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो.अरुण कुमार चौरसिया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल, एनसीसी प्रभारी डॉ. जी के कुमावत सहित समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने स्वागत अभिनंदन कर बधाई शुभकामनाए दी।