8 जनवरी को प्रकाश पर्व मनाया जावेगा

///////////////
शामगढ़ : गुरु नानक देवजी एवं गुरु गोबिंद सिंघजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु सिंघ सभा समिति शामगढ़, पंजाबी-सिक्ख युवा सेवा दल शामगढ़ एवं आप सभी साथियों के सहयोग से गुरूपुरब आयोजन होगा।
आगामी 8 जनवरी 2024 सोमवार को ‘पंजाबी समाज धर्मशाला’ माकड़ी माता रोड़ शामगढ़ में गुरुपूरब मनाया जाएगा। कीर्तन की सेवा के लिए स्पेशल दिल्ली से भाई जसपाल सिंघ जी और उनके साथी शामगढ़ में आ रहे हैं।
8 जनवरी 2024 सोमवार सुबह 7:30 बजे धन गुरु ग्रंथ साहिब का गुरुद्वारा साहिब से धर्मशाला के लिए प्रस्थान होगा एवं 9:15 बजे से श्री आसा दी वार कीर्तन हजूरी सिंघ साहेब भाई मान सिंघ जी शामगढ़ वाले करेंगे। सुबह 10:30 बजे से शब्द गुरबाणी कीर्तन भाई जसपाल सिंघ जी दिल्ली वाले करेंगे। दोपहर 12:30 बजे कीर्तन समाप्ति उपरान्त अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर दोपहर 3 बजे तक चलेगा।शाम का दीवान 6:45 से 9:30 तक रहेगा, जिसमें गुरबाणी पाठ एवं कीर्तन होंगे। समाप्ति के बाद रात दस बजे नीम चौंक पर शानदार आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम समाप्त होंगे।