कोतवाली मंदसौर पुलिस की गिरफ्त में मोटर सायकल चोर 09 चोरी की मोटर सायकल जप्त

मन्दसौर- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान थाना प्रभारी इंचार्ज थाना शहर कोतवाली उनि रितेश नागर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता । दिनांक 02.01.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्र.आर. 173 हरिश यादव एवं हमराह फोर्स को कस्बा क्षेत्र में भ्रमण के मजबुत मुखबीर सूचना तंत्र के आधार पर चन्दरपुरा रोड़ मेला ग्राउण्ड के सामनें से दो व्यक्तियो को एक चोरी की पल्सर मोटर सायकल सहित पकडा गया बाद दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर पुछताछ करते दोनों आरोपियो द्वारा मंदसौर व आस पास के क्षेत्रो से कुल 05 और जिसमें 02 बजाज सीटी 100 मो.सा., 02 प्लसर मो.सा. तथा 01 एच.एफ. डीलक्स चोरी करना स्वीकार किया जिन्हें भी जप्त किया गया है । इसप्रकार दोनों आरोपीगणों से कुल 06 चोरी की मोटर सायकल बरामद की गई है तथा आरोपीगणो को रिमाण्ड पर लेकर और पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः-महेश पिता स्व. किशन खराडी जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम अलावदाखेडी हा.मु. बरलई थाना खाचरोद जिला उज्जैन
मुकेश पिता भैरुलाल भील उम्र 21 साल निवासी अलावदाखेडी हा.मु. संजीत
जप्त-मश्रूका- एक मोटर साईकिल बजाज पल्सर 150 सीसी मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-14 MY-1748 इंजन नंबर DHYRJD11335 चेचिस नंबर MD2A11CY9JRD36989 माडल 2018
एक बिना नंबर की बजाज सीटी 100 मोटर सायकल जिसका इंजन नंबर DUMCMJ43671, चैसिस नंबर DUFCMJ33609
एक बिना नंबर की बजाज सीटी 100 मोटर सायकल जिसका इंजन क्रंमाक DUZPGA79239 चैसिस नंबर MD2A18AZ0GPA23628
एक बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटर सायकल जिसका इंजन नंबर DHZCCG91027 MD2A11CZ3CCG93356
एक बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटर सायकल जिसका इंजन नंबर DJGBUG25434 व चैसिस नंबर MD2DHDJZZUCG64921
एक बिना नंबर की हीरो एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल जिसका इंजन नंबर HA11EPH4C05804 चैसिस नंबर MBLHAR051H4C05950
उक्त कार्यवाही से पुर्व भी थाना कोतवली पुलिस टीम द्वारा विगत 10-12 दिवस में चोरी की 03 मोटर सायकलें जप्त कर 03 आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई थी । इस प्रकार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरी की कुल 09 मोटर सायकले बरामद की जा चुकी है ।
उक्त कार्यवाही में उनि रितेश नागर प्रभारी थाना कोतवाली , उनि संदीप मौर्य , उनि लाखन सिंह भुरिया प्र.आऱ. 173 हरिश यादव, प्र.आऱ. 121 अर्जुन सिंह, प्र.आऱ. 402 कमलेश भदौरिया , प्र.आऱ. 116 रमीज राजा, आर. 236 भानुप्रताप सिहं, आर. 258 मोहित पंवार , आर. 861 नरेन्द्र सिंह चन्द्रावत, आर. 751 योगेश साहू, आर. 344 नवाज शरीफ, आर. 581 राकेश मईडा, आर. 583 निर्भय सिंह का सराहनीय योगदान रहा जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।