
////////////////////
मनासा।नीमच जिले में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जीवन ज्योत स्वयंसेवी संस्था के द्वारा दिनांक 3 जनवरी को ग्राम पंचायत परदा के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव गंगाबावड़ी में जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किए गए। जीवन ज्योत संस्था लगातार निरंतर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जहां-जहां इनकी शाखा उपलब्ध है जरूरतमंद परिवारों को लगातार बढ़ते हुए कड़ाके की ठंड को देखते हुए मदद पहुंचाने का कार्य कर रहा है जीवन ज्योत संस्थान के संस्थापक दुर्गेश सिंह जी व शाखा नीमच टीम के संचालक विशाल तोसावत,सह संचालक समीर मंसूरी के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ विशाल तोसावत ने बताया कि सभी युवा साथियों के सहयोग से यह कार्य प्रारंभ है और आगे भी यह कार्य जीवन ज्योत के द्वारा जारी रहेगा आज के कार्यक्रम में उपस्थित युवा साथी रामचरण प्रजापत,सोहेल हुसैन,ललिता बाई बारेट आदि युवा साथी उपस्थित थे।