मंदसौरमंदसौर जिला

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण स्वरूप अयोध्या से आए अक्षत कलश


वाहन रैली व पैदल यात्रा निकली, अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम हुआ

मन्दसौर। तिथि पौष शुक्ल द्वादशी संवत 2028 22 जनवरी 2023 को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण स्वरूप अयोध्या से आए अक्षत कलश पुजन कार्यक्रम को लक्ष्मीबाई बस्ती में भव्य आगमन स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमी सज्जनों एवं लक्ष्मीबाई बस्ती सदस्यों द्वारा वाहन रैली निकाली गई, जो शितला माता मंदिर संजीत नाका से प्रारंभ होकर रानी लक्ष्मीबाई चौराहा से होते हुए पटेल नगर, शिव मंदिर गली, ऋतुराज कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, अंशुल विहार, प्रभा विहार होते हुए संजय हिल्स पहुंची । जहां से गली नंबर 1, 2, और 3 में पैदल यात्रा के रूप में जुलुस निकालते हुए संकट मोचन बड़े़ बालाजी मंदिर, संजय हिल्स पर पूर्ण हुई। मंदिर पर अक्षत कलश का पूजन किया गया एवं प्रसादी वितरण  किया गया।
राम सभी के हैं और हम सभी में राम बसे हैं… इसी आशा के साथ अयोध्या से आए अक्षत, निमंत्रण के रूप में बस्ती के प्रत्येक परिवार को पहुंचाने एवं प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में प्रभात फेरी (राम धुन) प्रारंभ करने को लेकर कार्य योजना वरिष्ठों के मार्गदर्शन में बनाई गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंदसौर जिला संघचालक दशरथ सिंह झाला ने बताया कि यह अवसर हमें 500 वर्षों की तपस्या के बाद मिला है। श्रीराम जी वनवास से 14 वर्ष के बाद वापस आए थे किंतु अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर 500 वर्ष के बाद बन रहा है अतः प्रत्येक परिवार आने वाली तिथि पोश शुक्ल द्वादशी संवत 2028 अथवा 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव दीपोत्सव पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाए, अपने घर दीपक लगाएं, प्रत्येक परिवार अपने घर पर सांय श्रीराम जी की आरती करें, अपने घर पर विद्युत सज्जा से सजाएं, रंगोली बनाकर सजाएं एवं अपने सभी परिचित व मित्रों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करें।
इस कार्यक्रम के अवसर दशरथ सिंह झाला, डा. रविंद्र पांडे, सुरेश कालानी, मनोहर  शर्मा, दीपेश तिवारी, राहुल राठौर, रामदास बैरागी, भंवरसिह, हिमांशु शर्मा, अमन  पांडे, आयुष माली, रवि कुमावत एवं लक्ष्मीबाई बस्ती के कार्यकर्ता रामभक्त व मातृशक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}