खेल-स्वास्थ्यगरोठमंदसौर जिला

गरोठ मे क्रिकेट महाकुंभ में ढाबला गुर्जर विजेता बनी उप विजेता आणंद गुजरात बनी पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

 

———————

गरोठ-स्व.श्री मदनलाल अग्रवाल स्व.श्री नंदलाल अग्रवाल की स्मृति में गरोठ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दशहरा मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को आणंद गुजरात एवं ढाबला गुर्जर के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें ढाबला गुर्जर टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर गरोठ क्रिकेट महाकुंभ की विजेता टीम बनकर राशि 01 लाख 01 हजार का नगद पुरुस्कार एवं विजेता ट्राफी जीती।महाकुंभ में उप विजता टीम आणंद गुजरात रही जिसको राशि 51 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार एवं ट्राफी प्रदान पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता पूर्व मंत्री सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग गरोठ विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया आयोजन क्लब संरक्षक श्री जगदीश अग्रवाल अध्यक्ष सचिन अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने प्रदान किये। टुर्नामेंट का प्लेयर आफ द टुर्नामेंट का पुरुस्कार 5100/-रुपये नगद एवं कप खिलाडी बंटी खान ढाबला गुर्जर को दिया गया।टुर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज का पुरुस्कार 2100 रुपये नगद एवं कप खिलाडी आजम अगवान आलोट को दिया गया बेस्ट गेंदबाज का पुरुस्कार राशि 2100 रुपये नगद एवं कप खिलाडी मजेश भारद्वाज ढाबला गुर्जर को दिया गया बेस्ट फिल्डर का पुरुस्कार राशि 2100 नगद एवं कप खिलाडी इमरान ढाबला गुर्जर को प्रदान किये गये।

बुधवार को फाइनल मैच के पहले दो सेमीफाइनल मैच हुए पहला मैच जावरा क्रिकेट टीम एवं ढाबला गुर्जर टीम के बीच में खेला गया जिसमे ढाबला गुर्जर ने मैच जीतकर फाइनल में पहुंची।दुसरा सेमीफाइन मैच आणंद गुजरात एवं आलोट के बीच खेला गया जिसमें आणंद गुजरात ने आलोट को पराजित कर फायनल में पहुँची कर फाइनल मैच में आणंद गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9ओवर 4 गेंद में 10 विकेट 93 रन बनाये।बल्लेबाज सागर पटेल 18 गेंद पर 27 रन बनाये।ढाबला गुर्जर के गेंदबाज बंटी खान लिये।आणंद गुजरात टीम के 93 रन के जवाब में ढाबला गुर्जर टीम ने 6 विकेट खोकर 99 रन बनाकर आखरी गेंद पर बल्लेबाज इमरान ने छक्का लगाकर फाइनल मैच डाबला गुर्जर को जीताया।क्रिकेट महाकुंभ के अंतिम दिन सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का आनंद लेने के लिये हजारों की संख्या में दिनभर क्रिकेट प्रेमी जनता उपस्थित रही।

बुधवार तीनों मैच की एम्पायर पप्पु अग्रवाल दिलीप अकुंश कंरट जितेन्द्र सेठी के द्वारा की गई और कॉमेड्री अरुण गिरोठिया एवं अन्सार मेव ने की स्कोरिंग आशीष उपलाविया यश मालवीय कपिल मालवीय के द्वारा की गई।पुरुस्कार वितरण समारोह का संचालन लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने किया और आभार आयोजन क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}