बार एसोसिएशन सीतामऊ के चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर श्री जोशी हुए निर्वाचित

============
सीतामऊ। बार एसोसिएशन सीतामऊ के चुनाव संपन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष पद पर श्याम नारायण जोशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से विजय हुए।
निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रकाश राव ने बताया कि बुधवार 3 जनवरी 2024 को अभिभाषक संघ के बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तक चली मतदाता सूची में 83 अधिवक्ता दर्ज जिसमे से कुल 76 मत गिरे। जिसमे अध्यक्ष पद ले लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें अध्यक्ष पद उम्मीदवार श्री श्यामनारायण जोशी को 44 मत मिले वही विजय पाटीदार को 32 मत मिले। ऐसे में अधिवक्ता श्री जोशी 12 मत अधिक प्राप्त कर से विजय हुए।वही कोषाध्यक्ष पद के लिए 12 मत से जगदीश परमार विजय हुए।वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगल किशोर मोदी कनिष्ठ उपाध्यक्ष मुजीब मंसूरी सचिव पियूष मेहरा सह सचिव पियूष नागदा निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए जगदीश परमार विजय हुए।श्री राव द्वारा मतदान प्रक्रिया के पश्चात निर्वाचन परिणाम कि अधिकृत घोषित किए गए। इस अवसर पर श्री जोशी एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित अभिभाषक गणों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।