विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची ग्राम चिकला

////////////////////////////////
हितग्राहियों को प्रमाणपत्र बांटे, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, सरकारी योजनाओ की दी जानकारी
सीतामऊ। विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर गांव-गांव पहुंच रही है संकल्प यात्रा मंगलवार को ग्राम पंचायत चिकला पहुंची। जहां संकल्प यात्रा के माध्यम से पधारे सभी अतिथियों का सरपंच श्री गौरीशंकर पाटीदार ने भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव में सभी विभाग के कर्मचारी स्टाल लगाकर उपस्थित रहें मौके पर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया गया और आवेदन लिए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पुर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचितो और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। श्री पाटीदार ने आगे कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो शासन की योजना से अब तक वंचित रह गये थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में प्रधानमन्त्री जी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह कोटड़ा माता ने कहा की मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही।
इस दौरान पुर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, जप उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह कोटडामाता, मंडल प्रभारी हितेश शुक्ल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, मंडल उपाध्यक्ष नटवर सिंह सेदरा, रामानुज सिह महुआ, ब्रजराज सिह खेजङीया, विज्जु बना धाराखेड़ी व सरपंच गौरीशंकर पाटिदार ने हितग्राहियों को अपने हाथो से प्रमाण पत्र वितरीत किए।