नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 जुलाई 2025 बुधवार

/////////////////////////

प्रशिक्षुवृत्तिका को बढ़ाने के लिए सीएसई के 30 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न
मंदसौर –  कौशल विकास को रोजगारोन्मुखी बनाया जा सके, ड्रॉपआउट को कम किया जा सके और विभिन्न क्षेत्रों में अधिक अभ्यर्थियों को आकर्षित किया जा सके इस हेतु केंद्रीय प्रशिक्षुता परिषद (सीएसई) ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना और राष्ट्रीय अप्रेंटेंशिप प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षुवृत्तिका में 30 प्रतिशत की वृद्धि के लिए सरकार को प्रस्ताव दिया है। उक्त बात सांसद गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कही।
सांसद गुप्ता ने कहा कि सरकार सूचना प्रोद्योगिकी, दूरसंचार, जैव प्रोद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे लोकप्रिय क्षेत्रों को उक्त योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षुवृत्तिका के लिए चयनित क्षेत्रों की श्रेणी में शामिल करने का विचार रखती है।  इसी के साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता में एक लाख छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। प्रश्न के जवाब में
कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जयन्त चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना और राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षुओं के वजीफे में 36 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है । यह प्रस्ताव केंद्रीय शिक्षुता परिषद द्वारा दिया गया है, और इसका उद्देश्य स्कूल छोड़ने की दर को कम करना और विभिन्न क्षेत्रों में अधिक उम्मीदवारों को आकर्षित करना है ।  30 प्रतिशत की वृद्धि से प्रशिक्षुओं को आर्थिक रूप से अधिक सहायता मिलेगी, जिससे वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। यह वृद्धि प्रशिक्षुओं को कौशल विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी, क्योंकि उन्हें अब अपने प्रशिक्षण के लिए कम आर्थिक संघर्ष करना पड़ेगा।  अधिक वजीफा प्रशिक्षुओं को अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने और रोजगार के लिए बेहतर ढंग से तैयार होने में मदद करेगा।
इसी के साथ ही उन्होने बताया कि  स्किल इंडिया डिजिटल हब पर उपलब्ध एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप नामक एक स्व-अधिगम माइक्रो-मॉड्यूल में दिसंबर 2024 में इसकी शुरुआत के बाद से 23,163 नामांकन हुए हैं, जिसमें से अब तक 11,089 प्रतिभागी प्रमाणित किए गए हैं। सिद्ध एक मोबाइल-फर्स्ट डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) है जो कौशल भारत और डिजिटल भारत पहल को एकीकृत करता है। पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत, कुल 34,709 व्यक्तियों को एआई से संबंधित नौकरी भूमिकाओं जैसे कि बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर और डेवऔप्स (क्मअव्चे) इंजीनियर को प्रशिक्षित किया गया है। एनएपीएस-2 के अंतर्गत, वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2025-26 (दिनांक 30 जून, 2025 तक) के बीच एआई से संबंधित आठ ट्रेडों में 1,480 शिक्षुओं को नियुक्त किया गया है। मूलभूत एआई प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने के लिए, वर्ष 2024-25 सत्र से सभी 19 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्रामिंग असिस्टेंट नामक एक नई शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) ट्रेड शुरू की गई है, जिसकी वार्षिक प्रवेश क्षमता 504 छात्रों की है।

==========

ग्राम चचोर में नि:शुल्‍क आयुर्वेद स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 22 जुलाई 2025, आयुष विभाग के शासकीय आयुष औषधालय ग्राम चचोर द्वारा ग्राम रायपुरिया में मंगलवार को निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे निःशुल्क औषधियाँ वितरित की गईं। साथ ही मौसम अनुसार दिनचर्या व ऋतुचर्या के महत्व को समझाया। ग्रामीणों को आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस शिविर का कुल 87 लाभार्थियों ने लाभ लिया।

======================

जिले के सभी ऋणी एवं अऋणी किसानों का खरीफ फसल बीमा करवाएं-श्री चंद्रा

जिले में 15 अगस्‍त तक समग्र ईकेवायसी का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करवाएं-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

नीमच 22 जुलाई 2025, जिले के ऋणी एवं अऋणी किसानों का खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीयन एवं बीमा करवाना सुनिश्चित करें। सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ समग्र ईकेवायसी का शतप्रतिशत कार्य तेजी से पूर्ण करें। कलेक्‍टर ने नगरपालिका नीमच द्वारा ईकेवायसी कार्य की संतोषजनक साप्‍ताहिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा,‍कि न.पा.नीमच, जनपद नीमच, जावद एवं मनासा शेष रहे सभी हितग्राहियों के समग्र ईकेवायसी का कार्य 15 अगस्‍त के पूर्व पूर्ण कर कार्य समाप्‍त करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओं एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

त्‍यौहारों पर मिट्टी की प्रतिमाओं को प्रोत्‍साहित करें

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सभी एसडीएम एवं सीएमओ को आगामी गणेश चतुर्थी, अन्‍नत चतुर्थदशी एवं नवरात्रि आदि त्‍यौहारों पर आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा,कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर पीओपी से बनी प्रतिमाओं का विक्रय हतोत्‍साहित किया जाए। आमजनों और श्रृद्धालुओं को मिट्टी की प्रतिमा स्‍थापित करने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रतिमा विसर्जन स्‍थलों और पाण्‍डालों में बिजली, साफ-सफाई आदि के प्रबंधन सुनिश्चित किए जाए। गणेश पाण्‍डालों के स्‍थलों पर खुले बिजली के तार न रहे, विद्युत तार नीचे ना लटके, इसका भी प्रबंध करने के निर्देश म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कंपनी के अधीक्षण यंत्री को दिए।

दस्‍तक अभियान के साथ सम्‍पूर्ण टीकाकरण कार्य सुनिश्चित करने और शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड के लिए पंजीयन कराने के निर्देश भी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने सभी सीएचओ, सभी सीएचसी एवं पीएचसी स्‍तर पर आयुष्‍मान कार्ड पंजीयन की लागिन आईडी बनवाकर, प्रत्‍येक आईडी से 100-100 आयुष्‍मान कार्ड बनाने हेतु हितग्राहियों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन हजार हितग्राहियों के घरों पर सौलर प्‍लेट लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने ऊर्जा विभाग को जिले में विशेष शिविर आयोजित कर, उपभोक्‍ताओं को अपने घरों में सौलर ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित करने के प्रकरण तैयार कर लाभांवित करने के निर्देश दिए।

===============

न्याय तक समावेशी पहुँच की दिशा में एक सशक्त पहल

प्रधान जिला न्‍यायाधीश श्री राजपूत द्वारा नीमच में नव स्थापित फ्रंट ऑफिस का शुभारंभ

नीमच 22 जुलाई 2025, नवीन जिला न्यायालय परिसर, नीमच में विधिक सहायता की पहुँच को ओर अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मंगलवार को नवीन जिला न्यायालय भवन के प्रांगण में स्थापित फ्रंट ऑफिस का विधिवत शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर, किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजपूत ने कहा, कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर समाज के कमजोर, वंचित एवं हाशिये पर खड़े वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिनका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को उसके संवैधानिक अधिकारों के तहत न्याय तक समान और सुलभ पहुँच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि कई पक्षकार, जानकारी के अभाव में विधिक सहायता से वंचित रह जाते हैं। इसी आवश्यकता की पूर्ति हेतु नवीन जिला न्यायालय भवन में फ्रंट ऑफिस की स्थापना की गई है, जहाँ आने वाले पक्षकारों को उनके प्रकरण से संबंधित जानकारी, मध्यस्थता (मेडिएशन), लोक अदालतों की प्रक्रिया, निशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पीड़ित प्रतिकर योजना, एवं अन्य योजनाओं के विषय में सरल भाषा में मार्गदर्शन दिया जाएगा। फ्रंट ऑफिस में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स (PLVs) की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो आगंतुक पक्षकारों को विधिक सहायता की उपलब्धता, प्रक्रिया तथा प्रारंभिक सलाह प्रदान करेंगे। यह व्यवस्था नालसा के “Access to Justice for All” के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।

कार्यक्रम में नीमच जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डॉ. कुलदीप जैन, विशेष न्यायाधीश श्री आलोक कुमार सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शोभना मीणा, लोक अभियोजक श्री चंचल बाहेती, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलंटियर्स, एवं सामाजिक कार्यकर्तागण विशेष रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी नीमच श्री प्रवीण कुमार ने दी है।

=======================

जिला प्रशासन एवं स्वास्‍थ्‍य विभाग के समन्वय से मॉ एंव बच्ची को मिला पुर्नजीवन स्‍वस्‍थ्‍य होकर घर लौटी मां एवं शिशु बेबी

नीमच 22 जुलाई 2025, जिले के मनासा कस्बे की रितिका पति गणेश जिसका संभावित प्रसव 12 अगस्त 2025 को होना था । किन्तु संभावित तिथि के लगभग एक माह पूर्व ही रितिका को अचानक झटके आने ( पी.आई.एच. एवं एक्लेम्पसिया ) लगे तथा संभावित तिथि के पूर्व ही प्रसव की संभावना बनी जिससे प्रसूता की जान पर बन आई । झटके आने की स्थिति में मां और बच्ची दोनो की जान को खतरा रहता है । चुकि जिला चिकित्सालय में पूर्ण रूप से विकसित मेटरनल आई.सी.यू. नही है अतः पूर्व में इस प्रकार के प्रकरणों में मरीजो को उदयपुर रतलाम रैफर करना पडता था।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच डॉ. आर.के. खद्योत ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों की पीडा को समझते हुए मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. खद्योत ने रितिका का नीमच में ही प्रसव कराने हेतु निजी चिकित्सालय की सेवाओं का लाभ लेने के लिये कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा से ज्ञानोदय मल्टी स्पेशयलीटी हास्पिटल के मेटरनल आई.सी.यू. की सेवाऐ लेने का अनुरोध किया इस पर कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने पीडिता को तत्‍काल उपचार सुविधाए मुहैया कराने के निर्देश दिए । आवश्‍यक उपचार सुविधाओ को जुटाने के पश्‍चात जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील, मेडिकल विषेशज्ञ डॉ सतीश चौधरी के नेतृत्व में डॉ. लाड धाकड एवं डॉ नितीन जैन द्वारा महिला रितिका का एल.एस.सी.एस. 6 जुलाई को रात्रि 10 बजे के लगभग एनेस्थिसिया चिकित्सक डॉ. हेमेन्द्र भारद्वाज , नर्सिग स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।

प्रवस उपरांत प्रीटर्म बेबी जो 34 सप्ताह में पैदा हुआ था और जिसका जन्म वजन 1450 ग्राम था जो कि सामान्य वजन से अत्यन्त कम था , ऐसी स्थिति में रितिका के बेबी को डीएच नीमच के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में डॉ. प्रशांत राठौर और अन्य एसएनसीयू डॉक्टरों की टीम के तहत भर्ती कराया गया था, जिसमें प्रीमेच्योरिटी, कम जन्म वजन और श्वसन संकट की शिकायत थी। पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर जच्चा बच्चा को अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव साहू की उपस्थिति में 18 जुलाई को अस्पताल से खुशी खुशी घर के लिये रवाना किया। , डिस्चार्ज के समय बच्ची का वजन 1600 ग्राम था और बच्चा अच्छी प्रकार से माता का दूध पी रही थी। बच्ची के माता पिता को लगातार एस.एन.सी.यू. मे फॉलों अप कराने की सलाह दी गई। इस पूरे प्रकरण में जिला प्रशासन , सिविल सर्जन, प्रसूति विंग , एस.एन.सी.यू. की टीम द्वारा आपसी समन्वय और सेवा भाव से कार्य करते हुए एक मां और बच्ची की जान बचाई जो कि मानवता के प्रति अनुकरणीय मिसाल है ।

=================

बच्‍चे स्वस्थ्य रहेंगे तो समाज स्‍वस्‍थ होगा – श्री परिहार

बाल एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में प्रभावी रहेगा दस्तक अभियान

दस्तक अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह सम्पन्न

नीमच 22 जुलाई 2025 बच्‍चे स्वस्थ्य रहेंगे तो समाज स्‍वस्थ रहेगा। यह बात विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार ने दस्तक अभियान के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह को संम्‍बोधित करते हुए कही । श्री परिहार ने कहा कि बाल एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये राज्य शासन अथक प्रयास कर रहा है। इसी के तहत दस्तक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। श्री परिहार ने कहा कि कि ये उपस्थित वही बच्चे है जो बडे होकर स्वस्थ्य भारत का निर्माण करेंगे, स्‍वस्‍थ समाज के लिए बच्‍चों का स्वस्थ्य होना जरूरी हैं। विधायक श्री परिहार ने बच्चों को अपने हाथो से दस्तक अभियान के तहत् विटामीन ए पिलाया तथा ओ.आर.एस. पैकेट का विरतण किया । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष चोपडा ने भी मार्गदर्शन दिया।

मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. खद्योत ने बताया कि दस्तक अभियान 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 14 सितम्बर तक संचालित किया जा रहा है । इसेंमें चिन्‍हित सेवाए प्रदान की जावेगी। जिसमें मुख्य रूप से विटामिन ए का अनुपुरण , निमोनिया एवं दस्त का प्रबंधन , हिमोग्लोबिन मीटर से बच्चों की जाचॅ एवं उचित प्रबंधन, ओ.आर.एस. का वितरण एवं ओ.आर.एस टी बनाने की विधि का प्रर्दशन , एस.एन.सी.यू. से डिस्चार्ज बच्चों का फालोअप , छूटे बच्चों का टीकाकरण , उम्र आधारित वृद्धि की जांच कर कुपोषण पाये जाने पर पोषण पुर्नवास केन्द्र में रैफर करने सहित अन्य सेवाए प्रदान की जावेगी । डॉ. खद्योत ने बताया कि 45 दिवस तक चलने वाले इस अभियान में 0 से 05 वर्ष के लगभग 80000 बच्चों की ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एंव आंगनवाडी कार्यकर्ता जाचॅ करेगी। इन बच्चों की समुचित निगरानी करते हुए रैफर का उचित प्रबंधन कर बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जावेगा। आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या ने माना ।

कार्यक्रम का संचालन डी.सी.एम.श्री चन्द्रपाल सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर पार्षद श्री दारासिंह, श्री विष्णु राठौर, श्री मोहन सिहं राणावत, श्री देवीलाल वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा , आंगनवाडी सहित हितग्राही उपस्थित थे।

=================

कलेक्टर ने की जनसुनवाई- 111 आवेदकों की सुनी समस्याएं

नीमच 22 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसनुवाई करते हुए 111 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, श्री राजेश शाह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में नीमच के मूलचंद खिची, जावद के भंवरलाल, ग्वालटोली नीमच की सुरेखादेवी, धनेरिया के बंशीलाल प्रजापत, गुंजालिया के श्यामलाल, गुलाबखेड़ा के श्रृवण सिह, दामोदरपुरा के मोतीलाल, जीरन की संगीता कुंवर, रतनगढ़ के गुलाम हुसैन, बर्डिया जागीर के ओमप्रकाश, कदवासा के कैलाशचंद्र, अठाना के प्रेमचंद, रामपुरा के देवीलाल, नयागांव के हीरानाथ, जामरिया के गुलाबचंद, डूंगलावदा की गुड्डीबाई ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्‍टर को प्रस्तुत किए।

इसी तरह बघाना के श्यामलाल, नीमच सिटी के पप्पु यादव, चंद्रपुरा की मदनकुंवर, नगरपालिका नीमच के मनोज मीणा, मोटीयार्डा की नंदुबाई, बघाना के राजेश, रामपुरा की प्रभाबाई, खजुरिया के रामचंद्र, बोरखेड़ी के रामलाल, बालागंज के अमरचंद, रतनगढ़ के मोईज हुसैन, खातीखेड़ा की सुखलाल, आलोरी गरवाड़ा के किशनलाल, बरूखेड़ा की मंगलाबाई, देंथल के शिविराम, पिपल्यारावजी की बगदीबाई, ग्वालटोली के अशोक दीवान, डिकेन की मणीबाई, धनेरिया कलां की कविता, रावणरूंडी के राजु, श्रीपुरा के ईश्वरलाल, बरूखेड़ा की ज्योति चौहान, नीमच की आशादेवी गोयल, सरवानिया महाराज की रामकन्याबाई ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्‍त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}