मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 03 जनवरी 2024

2024

======================

एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप ने की योजनाओ की समीक्षा

प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी के तहत हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए तत्काल नीति बनाएं : मंत्री श्री काश्यप

अगले 5 वर्ष में 10 हजार नए स्टार्टअप शुरू करें

दो माह में बेहतर क्लस्टर प्रारंभ करने पर जोर

भूमि आवंटन की प्रक्रिया और प्रभावी तथा पारदर्शी बनाई जाएगी

रतलाम 02 जनवरी 2024/ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन काश्यप ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी यानि संकल्प 2023 के तहत हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए स्वरोजगार योजना तत्काल नीति बनाने और लागू करने के निर्देश दिए है।उन्होंने अगले 5 वर्ष में 10 हजार नए स्टार्टअप शुरू करने के साथ ही सूक्ष्म उद्योगों का बड़ावा देने के लिए उद्यम क्रांति जैसी स्वरोजगार योजनाओं का दायरा बढ़ाने के भी निर्देश दिए है। मंत्री श्री काश्यप सोमवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर संकल्प पत्र के बिंदुओ पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में उद्योग आयुक्त एवं सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री काश्यप ने आगामी एक दो माह में कुछ बेहतर क्लस्टर प्रारंभ करने पर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए प्रदेश की भूमि आवंटन की प्रक्रिया को और भी प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने पर जोर दिया है। बैठक में प्रधानमंत्री के नव उद्यमियों और उनके आइडियाज को अमलीजामा पहनाने पर विशेष चर्चा हुई। आगामी 16 जनवरी को स्टार्टअप दिवस पर सभी हितधारकों के सम्मेलन में प्रदेश के स्टार्टअप सेक्टर को देश में अग्रणी बनाने के लिए विमर्श कर सशक्त नीति बनाने का निर्णय लिया गया है। मंत्री श्री काश्यप ने प्रदेश में चल रहे 36 सौ से अधिक स्टार्टअप के क्रियाकलापों की जानकारी भी ली। उन्होंने रोजगार दिवस कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित करने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है वर्ष 2021-22 से प्रारंभ हुए रोजगार दिवस कार्यक्रमों से अब तक लगभग 58 लाख व्यक्तियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ के तहत 39 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ऋण राशि उपलब्ध करवाई गई है।

        मंत्री श्री काश्यप ने कहा है लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संवर्धन बोर्ड को और सशक्त बनाया जायेगा।उन्होंने भंडार क्रय नियमों में और सुधार के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए। श्री काश्यप ने मध्यप्रदेश की सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम फेसिलेटेशन काउंसिल के क्रेता और विक्रेता के भुगतान संबंधी विवादो के निपटारे की प्रक्रिया की तारीफ भी की।

        एमएसएमई मंत्री ने प्रदेश में पंजीकृत 13 शासकीय और 22 प्राइवेट कलस्टर की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सड़क तथा बिजली को लेकर नियमो को सरलीकृत करने पर जोर दिया।उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों के संधारण के साथ ही संपत्ति कर की मौजूदा नीति को तर्क संगत और सरलीकृत करने की जरूरत बताई। उन्होंने स्टार्टअप के विकास के लिए प्रदेश के बेहतर इको सिस्टम को और सुसंगत बनाने के लिए कहा है। उन्होंने एक जिला-एक उत्पाद के लिए चिन्हित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से फील्ड में जाकर उद्यमियों से चर्चा कर प्रदेश के उत्पादों की देश के साथ ही विदेशो में ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग के उपाय करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री काश्यप ने प्रदेश सफल उद्यमियों की सफलता की कहानियों के प्रचार प्रसार के साथ ही एमएसएमई सम्मेलन का नियमित आयोजन कर उधमियों को सम्मानित करने पर बल दिया।

        संकल्प पत्र के बिंदुओ पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने एक सप्ताह की समय-सीमा निर्धारित करते हुए प्रारूप प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि प्रगतिशील और औद्योगिक विकास की प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गारंटी दी है और हमारा एक ही संकल्प है सभी गारंटी समय सीमा में पूरी हो। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ के सीड फंड स्थापित करने की तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की जाए और सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमियों आदि का सम्मेलन आहूत कर संकल्प पत्र के सभी विषयों पर विचार-विमर्श कर नीति बनाएं। उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थानों में स्टार्टअप इंक्यूबेटर्स की स्थापना के लिए तुरंत प्रयास करे। उन्होंने भोपाल, इंदौर,ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में सब्सिडी युक्त प्लग एंड पी स्पेस स्थापित करने के लिए भी तत्काल गतिविधि अनुसार प्रयास करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर लघु उद्योग निगम की गतिविधियों के अलावा 25 फरवरी तक दो माह चलने वाले ग्वालियर व्यापार मेला पर भी चर्चा की गई।

====================

पीएम यशस्वी योजना  अंतर्गत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 5 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

रतलाम 02 जनवरी 2024/ भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम यशस्वी योजना अंतर्गत पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु वर्ग समुदाय के कक्षा नवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सत्र 202324 में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 5 जनवरी निर्धारित की गई है।

=======

कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने पेट्रोल पंपों से पेट्रोल, डीजल विक्रय करने की मात्रा निर्धारित की

रतलाम 02 जनवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए जिले में पेट्रोल पंपों से वाहनों को पेट्रोल-डीजल विक्रय करने की सीमा निर्धारित कर दी है। पेट्रोल पंप विभिन्न वाहनों को निर्धारित मात्रा से अधिक डीजल-पेट्रोल विक्रय नहीं कर सकेंगे।

उक्त आदेश आमजन की सुविधा, कुशलक्षेम बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय स्थिति को निर्मित होने से रोकने के लिए जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में कोई भी पेट्रोल पंप संचालक दो पहिया वाहन में 500 रुपए, तीन पहिया आटो में 500 रुपए तथा चार पहिया वाहन (मालवाहक के अतिरिक्त) में 1500 रुपए से अधिक का डीजल-पेट्रोल प्रदाय नहीं कर सकेंगे। जारी आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा, यह आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

रिजर्व स्टॉक से पेट्रोल-डीजल विक्रय करने के निर्देश

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिले में पेट्रोल पंप संचालकों को रिजर्व स्टाक से पेट्रोल एवं डीजल विक्रय करने के निर्देश दिए गए हैं।

=====================

शुष्क दिवस घोषित

रतलाम 02 जनवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रतलाम जिले के नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध में संबंधित नगरिय क्षेत्र में जिसमें चुनाव हो रहा है और उसकी सीमा से लगे ग्राम पंचायत में स्थित दुकानों में तथा नगर से निकलने वाले राज्य राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मुख्य जिला सड़क से दोनों सीमा से बाहर 3 किलोमीटर की दूरी तक में स्थित शराब की दुकानों के लिए मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

जिले के नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध में 5 जनवरी को नगरीय निकायों का उप निर्वाचन होगा। जारी आदेश के अनुसार 3 जनवरी की शाम 500 बजे से 5 जनवरी को मतदान समाप्ति तक नगरीय निकाय क्षेत्र नगर पालिका निगम रतलाम वार्ड क्रमांक 31 जगजीवनराम वार्ड जिसमे चुनाव हो रहा है के अंतर्गत आने वाली संबंधित समस्त भौगोलिक सीमा में शुष्क दिवस रहेगा। इसमें कंपोजिट मदिरा दुकान, डोसी गांव, जावरा रोड, स्टेशन रोड क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, फ्रीगंज, बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, रेलवे कॉलोनी, सेजावता, नाहरपुरा, वाइन आउटलेट स्टेशन रोड, एफएल 3 ममता बार, पलाश बार एवं एफएल 2 द फाइव एलिमेंट पूर्णता बंद रहेंगे।

शुष्क दिवस के अवसर पर उक्त मदिरा दुकानों, बारो, वाइन आउटलेट से मदिरा का विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भंडारण एवं विक्रय आदि नहीं होगा। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र से मदिरा की तस्करी नहीं हो सके इसके लिए आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी विशेष चौकसी तथा निगरानी रखेंगे।

ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर शुष्क दिवस

इसी प्रकार कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिले में पंचायतो के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध निर्वाचन में संबंधित ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत की भौगोलिक सीमा की परिधि में स्थित शराब की समस्त दुकानों में मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

जिले में पंचायत के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत रतलाम में 5 जनवरी को पंचायत का उप निर्वाचन होगा। उक्त दिनांक के 48 घंटे पूर्व 3 जनवरी को दोपहर 3-00 बजे से 5 जनवरी को मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत रतलाम के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा में शुष्क दिवस रहेगा। जो मदिरा दुकान पूर्णता बंद रहेगी उनमें कंपोजिट मदिरा दुकान मुंदड़ी, वायनरी परिसर वाइन आउटलेट तितरी तथा वाइन विनिर्माण इकाई ग्राम तीतरी शामिल है।

शुष्क दिवस के अवसर पर उक्त मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भंडारण एवं विक्रय आदि नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही अन्य आसपास के क्षेत्र से मदिरा की तस्करी नहीं हो सके, इसके लिए आबकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विशेष चौकसी तथा निगरानी रखी जाएगी।

=================

जनहित में अत्यावशयक वस्तुओं, सेवाओं की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी

आपूर्ति वाहनों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी

कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने वाहन तथा अन्य एसोसीएशन पदाधिकारियो के साथ बैठक लेकर दिए निर्देश

रतलाम 02 जनवरी 2024/  वाहन चालक हड़ताल के दृष्टिगत जिला प्रशासन सतर्क है। जिले में अत्यावश्यक वस्तुओं सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है इसमें कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। आवश्यक सेवाओं वस्तुओं को लेकर आने वाले वाहनों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी। यह जानकारी कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने मंगलवार को विभिन्न  एसोसिएशंस के पदाधिकारियों के साथ बैठक में दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी, पेट्रोल पंप संगठन के अध्यक्ष श्री मुबारिक खान, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप छिपानी, गैस एजेंसी एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री शर्मा, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारी के अलावा विभिन्न बस ऑपरेटर,  ट्रक आपरेटर एसोसिएशन, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप एसोसिएशंस तथा यूनियनों के पदाधिकारी, ट्रक ड्राइवर आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आमजन के लिए अत्यावशक सेवाएं प्रभावित नहीं हो, इसमें बाधा डालने वाले प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसी भी वाहन को जबरन नहीं रोका जाए। जिले में दवाई, सब्जी, दुग्ध, फल, गैस, डीजल-पेट्रोल जैसी अत्यावशक सेवाओं, वस्तुओं की आपूर्ति में कोई भी बाधा नहीं आएगी, यह सुनिश्चित किया गया है। संवैधानिक दायरे में रहकर ही विरोध प्रदर्शन करे, रास्ते जाम करना पूर्णतः गलत है। पदाधिकारीगण स्वयं नियंत्रित रहे, साथ ही अपने साथियों को भी कानून व्यवस्था के दायरे में नियंत्रित रखें। जिले में आवश्यक सेवाओं के लिए अन्य स्थानों से सामग्री लेकर आने वाले वाहन यदि अन्य जिलों में अटके हैं तो उन जिलों के प्रशासन से चर्चा करके आने की राह प्रशस्त की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा ने कहा कि जिले में डीजल-पेट्रोल, गैस इत्यादि आपूर्ति करने वाले वाहनो को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी नोडल अधिकारी रहेंगे जिनके साथ वाहन चालक तथा अन्य संबंधित व्यक्ति समन्वय रखेंगे। अपने स्थानीय नोडल थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर अपने पास रखें। कानून व्यवस्था के विरुद्ध कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रतलाम जिले में जो भी व्यवस्था आवश्यक है वह की जा रही है, अन्य जिलों में इस जिले के फंसे वाहनों को निकालने के लिए उधर के प्रशासन से संवाद कर समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। इस संबंध में अन्य जिलों के प्रशासन भी व्यवस्था बना रहे हैं कोई भी व्यक्ति पैनिक नहीं हो।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा भी अपनी बात कही गई जिसे गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा सुना गया। उनको अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि स्थानीय स्तर पर जिन मुद्दों का समाधान हो सकता है वह निश्चित रूप से किया जा रहा है।

==================

जनसुनवाई में आए 37 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए

रतलाम 02 जनवरी 2024/  मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 37 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोई, सीइओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव भी जनसुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम भूतेडा निवासी कन्हैयालाल ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की माली हालत अत्यन्त दयनीय है तथा प्रार्थी आवासीय भूमि क्रय करने में असमर्थ है। पूर्व में प्रार्थी द्वारा मुख्यमंत्री भू आवास योजना में आवेदन किया था और योजना अन्तर्गत नाम भी सर्वे सूची में आ गया था परन्तु आज दिनांक तक मुझे योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थी को आवासीय पट्टा आवंटित करने की कृपा की जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार जावरा को भेजा गया है। नामली निवासी राजाराम बलाई ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी के बडे भाई पिता की सम्पत्ति में से उसे हिस्सा नहीं दे रहे हैं। प्रार्थी के माता-पिता अपनी मृत्यु पूर्व तीनों बेटों में बराबर सम्पत्ति का बंटवारा किया था। प्रार्थी का नाम पावती में दर्ज होने के बाद भी भाइयों द्वारा हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। प्रार्थी को उसके हिस्से की भूमि दिलवाने में मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए नायब तहसीलदार को प्रेषित किया गया है।

पत्रकार कालोनी जावरा निवासी भूपेन्द्रसिंह चौहान ने आवेदन देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु पिता की समग्र आई.डी. व परिवार की आई.डी. को प्रारम्भ से ही अपात्र बताया जा रहा है। प्रार्थी के पिता कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीडित हैं तथा उनका उपचार अहमदाबाद में चल रहा है। आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण पिता के उपचार में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। यदि प्रार्थी को आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र किया जाता है तो उससे पिता के उपचार में काफी मदद मिल सकेगी। आवेदन निराकरण के लिए सी.एम.एच.ओ. को भेजा गया है।

ग्राम सालाखेडी निवासी बाबूलाल ने आवेदन में बताया कि प्रार्थी की पत्नी का देहान्त 11 अक्टूबर 2023 को हो गया था। मृत्यु होने पर पंचायत द्वारा अन्त्येष्टि राशि का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है और ना ही किसी भी प्रकार का राशन मुहैया करवाया गया है। मजदूर डायरी पर मिलने वाली राशि भी नहीं मिल पाई है। कृपया निराकरण किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए जनपद सीईओ रतलाम को भेजा गया है। गवली मोहल्ला जावरा निवासी कमले गवली ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि बडा मंदिर गवली मोहल्ले में कतिपय लोगों द्वारा अवैध रुप से अतिक्रमण किया जा चुका है जिसे हटवाने के लिए प्रार्थी द्वारा कई बार आवेदन भी दिए गए है परन्तु आज दिनांक तक अतिक्रमण नहीं हट पाया है, जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। कृपया अतिक्रमण हटवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए सी.एम.ओ. जावरा को भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}