
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
दो दिन से सूर्यदेव के दर्शन नही हुए। मंगलवार को भी ठंड का असर काफी बड़ा हुआ महसूस किया गया दिन भर ठंड की ठिठूरन और कोहरा छाया रहा ।
घना कोहरा छाया रहा सारा दिन सूर्य देव के दर्शन नही हुए। सर्दी से बचने के लिए गरम कपड़ो के साथ गांवों से लेकर शहर तक जगह जगह लोगो ने अलाव का सहारा लिया। ताल तहसील के गांव नेगरुन में भी आमजन ग्रामीण अलाव जलाकर ठंड से बचाव का सहारा लेते देखें गए।