*जियो का नेटवर्क कमजोर होने से मोबाइल उपभोक्ता परेशान*
*जियो का नेटवर्क कमजोर होने से मोबाइल उपभोक्ता परेशान*
*(समरथ सेन)*
पालसोड़ा क्षेत्र में इन दिनों जियो नेटवर्क की हालत ऐसी कि पैसा देकर रिचार्ज करवाने बाद भी 4जी, 5जी की सही से स्पीड नहीं मिल रही इस समय जियो नेटवर्क की कमजोर स्थिति से मोबाइल उपभोक्ता दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि स्थित यह है कि टावर गांव में मौजूद हैं इस गांव की ये हालत है तो आसपास क्षेत्रो का नेटवर्क सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन आज स्थिति यह है कभी-कभी नेटवर्किंग स्पीड काफी धीमी हो जाती है तो कभी कई-कई मिनटों तक नेटवर्क ही फेल हो जाता है। ऐसे में उपभोक्ताओं ने बताया कि आवश्यक काम करने के समय नेटवर्क फेल होने से मन में खीझ खीझ हो जाती है। शाम के बाद तो अक्सर नेटवर्क प्रॉब्लम रहता है और लैपटॉप में काम करने वाले लोग यह सोचकर परेशान हो जाते हैं कि सही मोबाइल नेटवर्क मिले इसके लिए इतना अधिक पैसा देने के बाद भी सही सेवा नहीं मिलती है, ऐसे में मन दुख से भर जाता है।
*प्लान के रेट अधिक लेकिन सुविधा नहीं-*
जियो नेटवर्क लेने वाले कई उपभोक्ताओं ने अपनी परेशानी बताते हुए बताया कि इस समय जियो नेटवर्क स्लो चल रहा है और कंपनी के अधिकारियों को इस परेशानी को बताने के बाद भी नेटवर्क सुधार नही हो रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पूरा पैसा चुकाने के बाद भी कई जगह नेटवर्क आता नहीं है। यू-ट्यूब बिल्कुल ही नेटवर्क कनेक्शन से नहीं चल रहा है। कॉल दौरान आवाज आने परेशानी हो रही है जियो परेशान कई लोग सीम पोर्ट करा रहे है