मंदसौरमंदसौर जिला
कानून जगत की प्रख्यात हस्ती श्री मनसुख लाल भाचावत का निधन

////////////////////////////////////
मंदसौर। मालवा अंचल के प्रख्यात कानूनविद ,वरिष्ठ अभिभाषक श्री मनसुख लाल भाचावत का कल निधन हो गया है। हाई कोर्ट के जस्टिस रहे स्व.श्री यू.एन.भाचावत के छोटे भाई, एवम पूर्व विधायक स्व.श्री धनसुखलाल भाचावत के बड़े भाई श्री मनसुखलाल भाचावत के जाने से कानून जगत में एक बड़ी क्षती हुई है। कानून जगत की प्रख्यात हस्ती श्री मनसुखलाल भाचावत का कल के ही दिन 31.12.1930 को जन्म हुआ था। वे मंदसौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं ।इनके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में भी वह सकल जैन समाज के अध्यक्ष, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष के रूप मे वे अपनी सेवाए दे चुके है।आज उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास से निकाली जिसमें बड़ी संख्या में शहर की राजनीतिक हस्तियों और अभिभाषक को अभिभाषको एवम समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। मुक्तिधाम में उनके पुत्र मंगेश भाचावत ,अनिल भाचावत,मनोज भाचावत एवं परिवार के लोगों ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें मंदसौर के विधायक श्री विपिन जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर, समाजसेवी नरेश दोषी, नंदकिशोर अग्रवाल, गजेंद्र हिंगड़ ,प्रकाश रातडिया, घनश्याम बटवाल ,बृजेश जोशी एस.एम. जैन, भूषण पटवा ,अनिल कियावत, राजेंद्र अग्रवाल ,बलजीत सिंह नारंग ,जवाहरलाल जैन ,कनक पंचोली, रघुवीर सिंह पवार, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र जैन, रवि राका,राजेश रघुवंशी ,तेजपाल सिंह धाकड़ी , दिलीप राका,महेश जैन, कांतिलाल राठौर, नरेंद्र सिपानी, सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती ,नरेंद्र सिपानी , अनिल कियावत, महेंद्र जैन एडवोकेट ,उज्जैन ,दीपक शर्मा एडवोकेट उज्जैन,राहुल शर्मा एडवोकेट उज्जैन, राजीव भार्गव एडवोकेट सीतामऊ, विजय पाटीदार एडवोकेट सीतामऊ, अजय राणावत एडवोकेट नारायणगढ़,शैलेंद्र डागा, शरद डागा ,शरद गांधी सहित कई वरिष्ठ नागरिको ने श्री मनसुखलाल भाचावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।