
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर :- राजू पटेल नगर में आज दोपहर 11:00 बजे श्री राम माली मंदिर चौधरी मोहल्ला से अक्षत कलश यात्रा प्रारंभ की गई जिसमें श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता व हिंदू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें महिला व पुरुषों ने अक्षत कलश यात्रा को सिर पर लेकर तबोली मंदिर, नीम चौक , सदर बाजार, बस स्टैंड, होते हुए ब्राह्मण मंदिर, लोहार मोहल्ला, जैन मंदिर मालवीय खाती मंदिर होते हुए रंगारा मंदिर पर होते हुए सहस्त्रमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे जहां पर बाहर से पधारे समरथ बागवान मनासा ,दिलीप कुशवाह मालाखेड़ा उज्जवल पटवा सभी ने संयुक्त रूप से पत्रकार राजू पटेल को बताया कहा कि अपना घर अपनी अयोध्या के तहत प्रत्येक घर में अक्षत कलश यात्रा के चावल व निमंत्रण पहुंचना है इस संकल्पना को लेकर यह यात्रा निकाली गई है इस यााात्रा में महिला हिंदू जागरण के कार्यकर्ता सहित नगर के सैकड़ो कार्यकर्ता थे। पूरे नगर में थाना प्रभारी अशोक ननाम जी की पूरी टीम एवं पुलिस महिला टीम ने पूरी कलश यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से कलश यात्रा की मदद की।