
ताल –शिवशक्ति शर्मा
प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय एकीकृत हाई स्कूल कोटड़ी (ताल )के 46 विद्यार्थी एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर उज्जैन गए ।जहां विद्यार्थियों ने जंतर मंतर में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति, तारामंडल, आकाशगंगा ,दिशा यंत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।यह जानकारी जंतर मंतर के निर्देशक भरत तिवारी ने छात्रों को दी ।
इसके बाद छात्रों ने भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान को चित्रित करते महाकाल लोक का भ्रमण किया ।महाकाल के दर्शन किए। सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा द्वारा प्राप्त की गई शिक्षाओं के बारे में विस्तार से जाना ।नारायणा धाम, सिद्धनाथ वट, मंगलनाथ एवं भर्तहरी की गुफाएं भी विद्यार्थियों ने देखीं। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, शिक्षक अनीता शास्त्री ,प्रियंका सिसोदिया ने किया।