दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर चाय नाश्ता, भोजन, आराम, सभी सुविधाएं मिलेंगी, पेट्रोल पम्प शुरुआत की भी तैयारी

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर चाय नाश्ता, भोजन, आराम, सभी सुविधाएं मिलेंगी, पेट्रोल पम्प शुरुआत की भी तैयारी
गरोठ- अब मध्यप्रदेश से गुजरने वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे सपनों की तरह सफर होगा , इसका कारण यह था कि एक्सप्रेस-वे शुरू हुआ था, लेकिन उसके बीच में रेस्ट हाउस, खाद्य न्यायालय और पेट्रोल स्टेशन की सुविधाएं शुरू नहीं हुईं , एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले यात्रियों को महीने भर के अंदर सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई भागों पर सेवा शुरू कर दी है , अब ट्रैफिक निमथपुर इंटरचेंज से चेचट तक जाना शुरू हो गया है , ऐसे में अब कोटा के पास चेचट से झाबुआ के थांदला तक 269 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे चालू कर दिया जाएगा , इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को पेट्रोल पंप, रेस्तरां और अन्य सुविधाओं के लिए बहुत देर नहीं लगेगी
सुविधाएं दिसंबर से उपलब्ध होंगी
जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और सब कुछ तैयारी के मुताबिक रहा तो यात्रियों को दिसंबर तक सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी , रतलाम में गरोठ और जावरा में खाद्य कोर्ट शुरू हो चुके हैं , वहीं दिसंबर तक पेट्रोल स्टेशन भी शुरू होंगे , दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे गुजरात से मध्य प्रदेश के मेघनगर से गुजरते हुए अनास नदी के पास राज्य में प्रवेश करेगा , जो थांदला, सैलाना, खेजड़िया, शामगढ़ और गरोठ से होकर राजस्थान में आ जाएगा , 8 इंटर सेक्शन इस एक्सप्रेस-वे को राज्य की सड़कों से जोड़ते हैं