एबीवीपी क्रिकेट ट्रॉफी का हुआ समापन: दर्शको ने बान्धा समा
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत द्वारा आलोट नगर में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि हरियाणा से पधारे अखिल भारतीय खेलो भारत प्रमुख प्रदीप शेखावत, जिला खेलो भारत प्रमुख अभिषेक पहाड़िया एवं रहे। समापन समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खेलो भारत प्रमुख प्रदीप शेखावत का स्वागत नगर खेलो भारत प्रमुख अतुल वर्मा ने किया।
बता दे कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 दिसम्बर को हुआ था जिसमे नगर की 6 टीमों ने हिस्सा लिया । सेमीफाइनल आलोट इंडियन्स व आलोट टाइटन्स के बीच हुआ जिसमें आलोट टाइटन्स ने जीत हासिल की तत्पश्चात फाइनल मुकाबला आलोट टाइटन्स व किंग्स इलेवन आलोट के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन आलोट ने 8 ओवर में 79 रनों का लक्ष्य दिया, मुकाबला अंत तक कशमकश का रहा अंत मे आखिरी बाल पर चौका लगाकर आलोट टाइटन्स ने मुकाबला अपने नाम किया। में ऑफ दी सीरीज समीर ने अपने नाम की। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 187 रन आलोट सुपर किंग्स के कप्तान एबी आजम व सबसे ज्यादा 15 विकेट आलोट इंडियन्स के कप्तान अतुल वर्मा ने लिए। विजेता टीम को 51000 रुपए व उपविजेता टीम को 21000 रुपए राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही चित्तौड़गढ़ से पधारे अम्पायर जानू ने अपने अनूठे अंदाज में दर्शको का मन मोहा व नन्नू व शादाब ने कामेंट्री में जान लाकर अंतिम दिवस के मुकाबलों में ऊर्जा प्रदान की । फाइनल मैच में अम्पायर जानू व एबी आजम ने अंपायरिंग का भार सम्भाला।
साथ ही प्रतियोगिता के समापन में समाजसेवी वसीम लाला द्वारा उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन व प्रतियोगिता में खेले खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का संचालन जिला संयोजक शुभम कुमावत ने किया आभार नगर खेलो भारत प्रमुख अतुल वर्मा ने माना। विनायक जांगलवा, पायल योगी, पायल सोनी, कृतिका पांचाल, अक्षत पोरवाल , भेदज्ञ शास्त्री, जितेंद्र सिंह ताजली, सार्थक मकवाना, शिवम खारोल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।