आध्यात्ममंदसौरमध्यप्रदेश

पं. दशरथभाईजी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का कराया श्रवण

/////////////////////////////////

माहेश्वरी धर्मशाला में (कुलथिया) परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में

मंदसौर। 25 से 31 दिसम्बर तक मंदसौर के माहेश्वरी धर्मशाला नयापुरा रोड़ पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कुलथिया सोनी परिवार के द्वारा किया जा रहा है। विद्वान प.पू. श्री दशरथभाईजी अपने मुखारविन्द से धर्मालुजनों को श्रीमद् भागवत मथा का रसपान करा रहे है। यहां भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में धर्मालुजन पहुंच रहे है।
श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस शुक्रवार को प.पू. श्री दशरथभाईजी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपरांत की कथा श्रवण कराई। आपने धर्मसभा में कहा िक भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में होने के बाद उनके पिता वासुदेव ने बालस्वरूप कृष्णजी को अपने मित्र नंदजी के यहां ले जाने के लिये भादो मास में जब यमुनाजी (नदी) पूरे  उफान पर थी तब उसे पार कर गोकुल पहुंचे। नंदजी व माता जसौदा के यहां कृष्णजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। बाल्यावस्था से ही कृष्णाजी नटखट स्वभाव के थे। वे अपने नटखट स्वभाव से सभी गोकुलवासियों के प्रिय बने। बाल्यावस्था से ही उन्हें माखन बहुत प्रिय था। माखन खाने के लिये वे सदैव तत्पर रहते थे। उन्होंने माखन की प्राप्ति के लिये बालकों की टोली बना ली थी जो कि गोपियों के घर जाकर माखन खाती थी। भगवान कृष्णजी की बाल लीलाओं का जो श्रवण करता है उसे प्रभुजी की कृपा प्राप्त होती है। मथुरा नरेश कंस को गोकुल में नंदजी के यहां बालक के जन्म की सूचना मिली तो उसने पूतना को भेजा। श्री कृष्ण ने पुतला का विषेला दूध पी लिया। लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ बल्कि पुतना काल का ग्रास बन गई। कृष्णजी ने पूतना पर भी कृपा की ओर उसका स्तनपान कर उसे बैकुंठ धाम पहुंचाया। श्री कृष्ण ने कालिया नाग जिसके कारण गोकुलवासी यमुना के जल का उपयोग नहीं कर पाते थे उसे पराजित कर गोकुल क्षेत्र की यमुना छोड़ने पर विवश किया।
56 भोग लगाया गया- भागवत कथा के पंचम दिवस कथा आयोजक परिवार के द्वारा भगवान लड्डू गोपाल व सांवरियाजी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। जिसका धर्मालुजनों ने दर्शन किये। कथा आयोजक परिवार की सभी ने अनुमोदना की।
गौमाता के लिये जीवन में समर्पित रहे- भागवत कथा में सुवासरा विधायक व पूर्व मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग का भी आगमन हुआ। आपने पं. दशरथभाईजी के आग्रह पर अपने विचार रखते हुए कहा कि केवल गौमाता की जय बोलने से काम नहीं चलेगा। गौमाता के लिये हमे जीवन में समर्पित होकर काम करने की जरूरत है। आपने कहा कि हनुमान चालिसा प्रतिदिन जरूर करे। इसमें वह शक्ति है जो असंभव कार्य भी संभव कर देती है। श्री डंग का स्वागत कथा आयोजक परिवार की ओर से स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष व स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य श्री अजय सोनी कॉलोनाइजर के द्वारा किया गया।
विधायक श्री जैन व अन्य अतिथियों ने  पोथी पूजन किया– भागवत कथा में मंदसौर विधायक विपिन जैन, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व पार्षद रविन्द्रसिंह रांका, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सोनी लाला, लोटस वैली स्कूल संचालक विकास आचार्य, जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह चौहान, समाजसेवी नवीनभाई भटेवरा, अभिजीतसिंह एडवोकेट, शैलेष सोनी, विक्रम कुमावत, कन्हैयालाल सोनी, श्याम सखा मित्र मण्डल के मुकश्ेा सेठिया, प्रीत जैन, विवेक खिंदावत, राहुल मित्तल आदि ने पोथी पूजन किया। शुक्रवार को कथा शुभारंभ पर सकल जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, जैन समाज के वरिष्ठ पासर कटारिया, तेजमल गांधी, मनीष जैनवीएमएस, पार्षद रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, रठाना की श्रीराम सेवा समिति, जावद के दिनेश सौलंकी ने पोथी पूजन किया। इन सभी का स्वागत कथा आयोजक परिवार की ओर से स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष व स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य श्री अजय सोनी कॉलोनाईजर, हेमंत सोनी, अशोक सोनी, मनीष सोनी लाला, पवन सोनी, मयंक सोनी, गिरीश सोनी आदि ने दुपट्टा ओढ़ाकर किया। संचालन अशोक सोनी मेलखेड़ा ने किया।
—————-
2 जनवरी से संजय उद्यान में श्रीमद् भागवत कथा होगी
मंदसौर। संजय गांधी उद्यान नई आबादी, मंदसौर में सुयश रामायण मण्डल जनता कॉलोनी द्वारा भव्य 20 वें वर्ष की श्रीमद् भागवत कथा गुरूदेव दशरथभाईजी के आशीर्वाद से व्यासपीठ पर मनोहरजी नागर उज्जैन के मुखारविन्द से की जावेगी। दिनांक 2 जनवरी 2024 से दिनांक 8 जनवरी 2024 तक दोप. 12.30 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी। अतः अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ ले।
——————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}